युवाओं ने पकड़ी शराब के साथ बाइक
सासाराम ऑफिस : पुलिस प्रशासन व एक्साइज का काम अब आम युवा भी कर रहे हैं. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बढ़ैयाबाग में प्रखंड प्रमुख राम कुमारी देवी की पहल पर गठित युवा टीम ने गुरुवार को शराब कारोबारी को शराब पहुंचाने आये तस्कर की बाइक सहित 25 लीटर शराब जब्त किया. वहीं तस्कर भागने में […]
सासाराम ऑफिस : पुलिस प्रशासन व एक्साइज का काम अब आम युवा भी कर रहे हैं. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बढ़ैयाबाग में प्रखंड प्रमुख राम कुमारी देवी की पहल पर गठित युवा टीम ने गुरुवार को शराब कारोबारी को शराब पहुंचाने आये तस्कर की बाइक सहित 25 लीटर शराब जब्त किया. वहीं तस्कर भागने में सफल हो गया.
इस संबंध में प्रखंड प्रमुख ने बताया कि शराब बंदी होने के बाद बढ़ैयाबाग में शराब को रोकने के लिए एक टीम का गठन किया गया था. टीम के तत्परता के कारण ही 25 लीटर महुआ शराब बरामद हो पाया है. बरामद महुआ शराब व पल्सर बाइक को आबकारी के हवाले कर दिया गया है. पकड़े गये युवा में नरेन्द्र कुमार, राजू चौधरी, रोहित कुमार, मुरली कोल, जुगनू कुमार, राकेश कुमार, अजय सिंह, शिव नारायण चौधरी, दिसंबर कुमार आदि युवा शामिल हैं.