मतदाता सूची में लापरवाही बरदाश्त नहीं : आयुक्त

समीक्षा बैठक करते मगध प्रमंडल के आयुक्त लियान कुंगा व डीएम एके पराशर. विधान परिषद चुनाव को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक गया शिक्षक व स्नातक दोनों सीटों का होना है चुनाव मतदाता सूची में नाम जोड़ने की अंतिम तिथि पांच नवंबर तक सासाराम ऑफिस : मतदाता सूची बनाने में किसी प्रकार की लापरवाही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2016 4:31 AM

समीक्षा बैठक करते मगध प्रमंडल के आयुक्त लियान कुंगा व डीएम एके पराशर.

विधान परिषद चुनाव को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक
गया शिक्षक व स्नातक दोनों सीटों का होना है चुनाव
मतदाता सूची में नाम जोड़ने की अंतिम तिथि पांच नवंबर तक
सासाराम ऑफिस : मतदाता सूची बनाने में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी. उक्त बातें मगध प्रमंडल के आयुक्त लियान कुंगा ने शनिवार को समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए सभागार में आयोजित बैठक में कही़ वे विधान परिषद की गया शिक्षक व स्नातक सीट के लिए होने वाले चुनाव को लेकर समीक्षात्मक बैठक कर रहे थे़ उन्होंने निर्देश दिया कि कहा कि मतदाता सूची की तैयारी के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मचारी किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें.
जहां तक हो समय से कार्य को पूर्ण कर लें. सूची को तैयार करने के क्रम में प्रक्रियागत सावधानियां बरती जाये. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि पांच नवंबर तक ही है. मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रखंडों में बीडीओ के नियंत्रण में एक सिंगल विंडो सिस्टम काम कर रहा है. जहां आवेदक व्यक्ति गत रूप से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त एक परिवार का आवेदन एक साथ जमा करना मान्य होगा.
शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा उस संस्था का आवेदन एक साथ जमा किया जा सकता है. मौके पर डीएम अनिमेष कुमार पराशर, डीडीसी हाशिम खां, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पदाधिकारी गया मोहम्मद नौशाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी देव व्रत मिश्र, डीपीआरओ धर्मवीर सिंह, डीइओ डॉ अशोक कुमार, कई अनुमंडलाधिकारी, डीसीएलआर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, शिक्षक, राजनीतिक जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version