परीक्षा में आये 4660 परीक्षार्थी

सासाराम (नगर) : जिला मुख्यालय के सात केंद्रों पर शनिवार को नवोदय की प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी. इसमें पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले 5613 में से 4660 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ एस डब्ल्यू हैदर के मुताबिक पिछले साल अक्तूबर माह में प्रखंडों से 5613 आवेदन फॉर्म स्कूल के माध्यम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2014 3:06 AM

सासाराम (नगर) : जिला मुख्यालय के सात केंद्रों पर शनिवार को नवोदय की प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी. इसमें पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले 5613 में से 4660 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ एस डब्ल्यू हैदर के मुताबिक पिछले साल अक्तूबर माह में प्रखंडों से 5613 आवेदन फॉर्म स्कूल के माध्यम से प्राप्त हुए थे.

छात्रों की संख्या के अनुरूप सासाराम में कुल सात केंद्र बनाये गये, जहां चुस्त व्यवस्था के बीच परीक्षा हुई. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की देख-रेख में परीक्षा का सफल संचालन हुआ. संबंधित स्कूल के प्रधानाध्याक को केंद्राधीक्षक बनाया गया था. उन्होंने कहा कि परीक्षा में सफल 80 छात्रों का चयन नामांकन के लिए किया जायेगा. स्कूल में मौजूद भवन को देखते हुए 80 छात्रों का नामांकन करना असंभव हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version