हत्या में इस्तेमाल हथियार का लाइसेंस होगा रद्द

सासाराम सदर : जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मानी ग्राम में बुधवार को सुबह में हुई दो पक्षों में आपसी गोली बारी से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. दूसरे पक्षों से दो लोग घायल हो गये है. यह घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति बन गयी. मौके पर पुलिस ने पहुंच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2016 3:26 AM

सासाराम सदर : जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मानी ग्राम में बुधवार को सुबह में हुई दो पक्षों में आपसी गोली बारी से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. दूसरे पक्षों से दो लोग घायल हो गये है. यह घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण स्थिति बन गयी. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर घायलों को गिरफ्तार कर सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंची.

उप विकास आयुक्त हाशिम खां ने मौके पर पहुंच कर जायजा लेते हुए कहा कि यह घटना बहुत ही दुखद है. दो पक्षों के समुदाय के आपसी गोली बारी होना निंदनीय है. डीडीसी ने कहा कि जिस हथियार से गोली बारी हुई है. उक्त हथियार के लाइसेंस शीघ्र रद्द किया जायेगा. बिक्रमगंज के एसडीओ राजेश कुमार को जांच करने के निर्देश दिया है. जांच के पश्चात हत्या में प्रयुक्त हथियार का लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा.

क्या है विवाद की मुख्य वजह
मानी गांव भले ही गोली कांड में एक की मौत और कइयों के घायल होने के बाद सुर्खियों में आया पर घटना की बिसात बहुत पहले ही बिछ गयी थी. जो दुर्गा पूजा विसर्जन के बहाने सामने आयी. ग्रामीणों के अनुसार गांव में आपसी वर्चस्व की लड़ाई में कई बार मार पीट की घटनाएं हुई है. इसका मामला थाने तक भी गया है. इस बार विसर्जन के दिन भोजपुरी गीतों पर डांस करते युवाओं की टोली ने पूरा गांव का भ्रमण किया. पर एक मुहल्ले में प्रवेश करते ही भोजपुरी गीतों के बदले भक्ति गीत बजाने की बात कही गयी. इस पर एक पक्ष ने यह कहते हुए इसका विरोध किया कि जब पूरा गांव घुमाने के दौरान भोजपुरी गीत नहीं बंद कराया गया, तो यहां क्यों बंद होगा. इसी बात को प्रतिष्ठा मान दोनों पक्षों के बीच तनाव उतपन्न हो गया और इस घटना की नींव भी उसी दिन पड़ गयी.
बीते 17 अक्तूबर को सब्जी बाजार गये मधुसूदन पासवान व लल्लू पासवान के साथ मार पीट की गयी थी. इसके बाद तनाव गहरा गया व बुधवार को मजदूरी का पैसा मांगने गये लालू पासवान व शक्ति पासवान के साथ-मार पीट की गयी. इसकी सूचना पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे एक पक्ष ने ईंट पत्थर से रोड़ेबाजी की. इसी बीच गोलियां भी चलनी शुरू जो गयी. इसमें कई लोग घायल हो गये़ हालांकि दूसरे पक्ष के लोगों ने भी समूह में आकर उकसाने, मारपीट करने व गोली चलने की बात बतायी. घटना के बाद गांव में अफरातफरी का माहौल कायम है.
डेढ़ माह बाद आया पशु अस्पताल में सीमेन

Next Article

Exit mobile version