मानदेय के लिए ममता पहुंची डीएम दरबार

सासाराम सदर : ममता अपने मानदेय के लिए गुरुवार को डीएम दरबार पहुंची. इससे पहले इन लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को ज्ञापन दे चुकी हैं. गौरतलब है कि ममता काे जो मानदेय मिलता था. उससे परिवार के पालन-पोषण में काफी परेशानी हो रही है़ ममता ने प्रसव पर मानदेय देने के बजाय महीना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2016 4:40 AM

सासाराम सदर : ममता अपने मानदेय के लिए गुरुवार को डीएम दरबार पहुंची. इससे पहले इन लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को ज्ञापन दे चुकी हैं. गौरतलब है कि ममता काे जो मानदेय मिलता था. उससे परिवार के पालन-पोषण में काफी परेशानी हो रही है़ ममता ने प्रसव पर मानदेय देने के बजाय महीना में मानदेय करने की डीएम से मांग की. ममता कलावती देवी ने कहा कि हमलोगों को मानदेय काफी कम है. अस्पताल में प्रसव नहीं हो रहा है. प्रसव नहीं होने से सभी ममता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. हमलोग भुखमरी के कगार पर हैं.

Next Article

Exit mobile version