नावाडीह मुखिया ने जमुवा छौर की मरम्मत करायी
अकबरपुर : नावाडीह पंचायत के जमुवा में सोन नद को जाने वाला छौर की मरम्मती मशीन से करायी. ग्रामीणों ने बताया कि छठ पूजा व खुशी गरमी में जानेवाला रास्ता बाढ़ में बिल्कुल खराब हो चुका था. इसे नावाडीह पंचायत के मुखिया आशा देवी ने ग्रामीणों की मांग पर छौर की मरम्मती करायी. इससे छठव्रतियों […]
अकबरपुर : नावाडीह पंचायत के जमुवा में सोन नद को जाने वाला छौर की मरम्मती मशीन से करायी. ग्रामीणों ने बताया कि छठ पूजा व खुशी गरमी में जानेवाला रास्ता बाढ़ में बिल्कुल खराब हो चुका था. इसे नावाडीह पंचायत के मुखिया आशा देवी ने ग्रामीणों की मांग पर छौर की मरम्मती करायी. इससे छठव्रतियों को काफी हर्ष है. इस अवसर पर अवकाश कुमार प्रदीप कुमार सिंह, मनोज चौधरी, दिलीप साव, विजय सिंह आदि मौजूद थे.