नौ सूत्री मांगों को लेकर कर्मचारियों ने दिया धरना
सासाराम : बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को समाहरणालय परिसर समक्ष धरना दिया. इसकी अध्यक्षता महासंघ के जिलामंत्री मनोज कुमार सिंह ने की. महासंघ के जिलामंत्री ने बताया कि हमारी मांगे राज्य कर्मियों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को 1 जनवरी, 2016 के प्रभाव से […]
सासाराम : बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को समाहरणालय परिसर समक्ष धरना दिया. इसकी अध्यक्षता महासंघ के जिलामंत्री मनोज कुमार सिंह ने की. महासंघ के जिलामंत्री ने बताया कि हमारी मांगे राज्य कर्मियों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को 1 जनवरी, 2016 के प्रभाव से लागू करना, समाहरणालय में कार्यरत कर्मियों जिन की सेवा 10, 20 व 30 वर्ष हो गयी है.
उन्हें एमएसीपी का लाभ दिया जाना, समाहरणालय परिसर में सरकारी कैंटीन की व्यवस्था करना, लिपिक संवर्ग के कर्मियों का वेतन वृद्धि कंप्यूटर प्रशिक्षण के नाम पर रोका गया उस रोक हटाने, जिन कर्मियों द्वारा कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आवेदन दिया गया है, उनके वेतन वृद्धि पर रोक हटाने, महिला व पुरुष अभ्यावेदन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने आदि शामिल है.
इसके लिए डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया है. मांगे पूरी नहीं होने तक महासंघ संघर्षरत रहेगा. मौके पर मोहम्मद शमशाद, विजय कुमार, श्रीकांत सिंह, नाजिर हसन, आकाश कुमार जायसवाल, अभय कुमार, राजेंद्र पांडेय, श्रीकांत प्रसाद आदि मौजूद थे.