शहर के सभी छठ घाटों पर एसडीआरएफ की होगी नजर

सासाराम सदर : दीपावली व छठ पर्व में शांति की मद्देनजर रखते हुए डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने गुरुवार को शहर के सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि छठ घाटों व भीड़-भाड़वाले इलाके में एसडीआरएफ की टीम तैनात रहेगी. पर्वों में उपद्रव अशांत अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2016 9:03 AM
सासाराम सदर : दीपावली व छठ पर्व में शांति की मद्देनजर रखते हुए डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने गुरुवार को शहर के सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि छठ घाटों व भीड़-भाड़वाले इलाके में एसडीआरएफ की टीम तैनात रहेगी. पर्वों में उपद्रव अशांत अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को बख्शे नहीं जायेंगे.
उपद्रवों के चाल करतूत पर एसडीआरएफ की टीम पैनी नजर रखी जायेगी. उन्होंने कहा कि छठ घाटों की सफाई युद्ध स्तर पर करायी जा रही है. शीघ्र सभी घाटों की साफ-सफाई पूर्ण हो जायेगी. डीएम ने लोगों से शांति से पर्व मनाने की अपील की. मौके पर एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version