बालू लदे ट्रकों के विरुद्ध गोलबंद हुए लोग
दर्जनों ट्रकों की हवा निकाल लोगों ने किया उग्र प्रदर्शन सासाराम नगर : प्रशासन की लापरवाही से खिन्न हो कर ग्रामीण बालू लदे ट्रकों के विरुद्ध गोलबंद हो गये है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुरादाबाद में शुक्रवार की देर शाम सैकड़ों लेाग एक जुट होकर बालू लदे ट्रकों को रोक दिये. जब ट्रक चालक व […]
दर्जनों ट्रकों की हवा निकाल लोगों ने किया उग्र प्रदर्शन
सासाराम नगर : प्रशासन की लापरवाही से खिन्न हो कर ग्रामीण बालू लदे ट्रकों के विरुद्ध गोलबंद हो गये है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुरादाबाद में शुक्रवार की देर शाम सैकड़ों लेाग एक जुट होकर बालू लदे ट्रकों को रोक दिये. जब ट्रक चालक व व्यवसायी इसका विरोध किये तो ग्रामीण उग्र हो गये. दर्जनों ट्रकों के टायर का हवा निकाल दिये. चार ट्रकों का शीशा भी तोड़ दिये. ग्रामीण मौके पर बड़े अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे. उनकी मांग थी कि बालू लदे ट्रक से पानी गिरने से सड़क टूट कर गड्ढे में तब्दील हो गयी है. शाम होते ही जाम लग जाता है. सब कुछ पुलिस के सामने होता है. पुलिस तमाशबीन बनी रहती है.
इधर, जानकार बताते हैं कि बालू लदे ट्रकों पुलिस पैसा वसूलती है. पहले स्वयं पैसा लेती थी. अब इसके लिए लाइनर है. हुआ यूं कि लाइनर के दो गुट पैसे की बंटवारा को ले कर लड़ गये. एक गुट पुलिस की हिस्सा के बाद सारा पैसा हड़प लेता था. इससे नाराज दूसरा ग्रुप ग्रामीणों को भड़का कर मुरादाबाद में ग्रामीणों को आगे कर हंगामा करवाया. बेचारे ग्रामीण समझ भी नहीं पाये कि वे किसी दूसरे का कठपुतली बने है. इस मामले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष दीनानाथ कुमार ने कहा कि मुरादाबाद में इस तरह की घटना की जानकारी नहीं है. इस की जांच की जायेगी.
शहर में बढ़ा क्राइम : शहर में दिन प्रतिदिन क्राइम की घटनाएं बढ़ती जा रही है. खासकर बाइक चोरी व मर्डर की घटनाएं बढ़ी है. उक्त बातें युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हीरा कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही. बढ़ती जा रही घटनाओं पर पुलिस प्रशासन चूप्पी साधे हुई है.