लोगों में देशभक्ति का दिखा जज्बा
सासाराम शहर : इस दीपावली पर जवानों के नाम पर दीये जलाने के लिए शहर में जन सैलाब उमड़ पड़ा. हाथों में दीपक लिए देश भक्ति नारों के साथ लोग जब कतारबद्ध हो सड़क पर निकले तो शहर का वातावरण देश भक्ति के रंग में रंग गया. इस दृष्य को देख हर किसी के मन […]
सासाराम शहर : इस दीपावली पर जवानों के नाम पर दीये जलाने के लिए शहर में जन सैलाब उमड़ पड़ा. हाथों में दीपक लिए देश भक्ति नारों के साथ लोग जब कतारबद्ध हो सड़क पर निकले तो शहर का वातावरण देश भक्ति के रंग में रंग गया. इस दृष्य को देख हर किसी के मन में देष-भक्ति का हिलोरे मारने लगा. दीपावली के अवसर शहर में विभिन्न जगहों पर एक दीया सैनिकों के नाम के संकल्प के साथ सैकड़ों लोगों ने दीपक जला सैनिकों को सलामी दी व शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान लोगों ने कहा की दीपावली पर घर-घर में दीपक जलाये जा रहे हैं. हम सभी परिवार के साथ उत्साहपूर्वक त्योहार को मना रहे हैं.
जबकि, देश के वीर सैनिक हमारी रक्षा के लिए आज के दिन भी सीमा पर तैनात हो अपने कर्तव्यों को निभा रहे हैं. बिना किसी स्वार्थ के वे अपनी जान को कुरबान कर रहे हैं, ताकि हम सुरक्षित और बेखौफ होकर अपने त्योहार को मना सके. ऐसे में हमारा भी फर्ज बनता है कि देश के जाबांजों के नाम एक दीया जला कर देशभक्ति की मिसाल पेश करें.
तिलौथू : हनुमान सेवा दल सरैया के तत्वधान में मां दुर्गा मंदिर सरैया में सैनिकों के सम्मान में दिपोत्सव का कार्यक्रम हुआ. वीर सपूतों की याद में मौन रखकर श्रद्धांजली दी गयी़ मौके पर जागतेन्दू सोनी, हंस राज कुमार, संजय कुमार, अमित कुमार आदि शामिल थे. उधर, स्थानीय मौर्या ब्राइट पब्लिक स्कूल परिसर में शनिवार की शाम द्वीप जला कर शहीदों के श्रद्दांजली दे कर नमन किया गया. मौके पर बीडीओ अरविंद कुमार, प्रमुख कपिल कुमार, एसआइ रामाशंकर प्रसाद, अमन कुमार दास, संतोष शुक्ला, विनोद सिंह आदि स्कूल के शिक्षक व बच्चे मौजूद थे.
कोचस कारगील युद्व के समय बारामुला सेक्टर पर शहीद मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित गौरीशंकर साह के परिजनों से मिल स्थानीय समाजसेवियों ने दीपावली के दिन दीप जलाकर श्रद्वासुमन अर्पित किये. पत्नि शांति देवी ने बताया कि पति की शहादत को मैं जाया नहीं जाने दी और मैं अपने दो बच्चों मुन्ना साह व पिंटू साह को आर्मी बटालियन आठ व चार में भरती करा देश व पिता के दुश्मनों को नेस्तनाबूत कर लिए भेजा है.
मुझे अपने पति की शहादत पर फक्र है. शहीद को याद करनेवालों में सरेयां मुखिया सुदर्शन तिवारी, मुन्ना मिश्रा भाजपा, अग्रसीडीहरा मुखिया कमलाकांत तिवारी, विजय सिंह बीडीसी नौवां, मधुसुदन पांडेय, रामकुमार सिंह, अनिल तिवारी, सैनिक पप्पू साह, रामजी साह आदि शामिल थे. स्थानीय महात्मा गांधी परिसर में श्रद्धा का दीप जला कर श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम का आयोजन नगर वैश्य अध्यक्ष उमेश कुमार गुप्ता ने की. मौके पर प्रो अशोक कुमार गुप्ता, आरके सिन्हा, डाॅ विजय प्रकाश, अजय यादव, सच्चिदा गांधी, सत्येेंद्र साह, केशो साह, संतोष कुमार गुप्ता, उदयनारायण आदि शामिल थे.