कुश्ती भारतीय परंपरा की है धरोहर : मंत्री

सूर्यपुरा (रोहतास) : बलिहार गांव के अखाड़े में बिहार व यूपी के कई पहलवानों ने दिखाया कुश्ती में दम. हर वर्ष की तरह इस साल भी गोवर्धन पूजा पर उतर प्रदेश तथा बक्सर के कई पहलवान अखाड़े में अपने-अपने दाव दिखाये. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार के उद्योग मंत्री जयकुमार सिंह एवं काराकाट के विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2016 1:22 AM

सूर्यपुरा (रोहतास) : बलिहार गांव के अखाड़े में बिहार व यूपी के कई पहलवानों ने दिखाया कुश्ती में दम. हर वर्ष की तरह इस साल भी गोवर्धन पूजा पर उतर प्रदेश तथा बक्सर के कई पहलवान अखाड़े में अपने-अपने दाव दिखाये. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार के उद्योग मंत्री जयकुमार सिंह एवं काराकाट के विधायक संजय यादव ने विजयी पहलवानों को पुरस्कृत किया. इस मौके पर मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कुश्ती हमारे भारतीय परम्परा की धरोहर है.

कुश्ती से जीवन की प्रेरणा मिलती है तथा आत्म सम्मान की वृद्धि होती है.

उन्होने आयोजकों की प्रसंशा करते हुये कहा कि ऐसे आयोजन से ग्रामीण पहलवानों की प्रतिभा निखराता है और वह राज्य स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का मौका मिलता है. उन्होने कहा की बिहार सरकार खेल और खिलाड़ियों को उत्साहित करने के लिये खेल के क्षेत्र में नौकरी देने की व्यवस्था की है.
काराकाट विधायक ने कहा कि कुश्ती में भी अब कैरियर है. कुश्ती के माध्यम से हम अपने देश, राज्य का नाम न केवल रौशन कर सकते है, बल्कि अच्छी कमायी भी कर सकते है. पहले पहलवानी केवल शौक हुआ करता था और अब यह रोजगार का माध्यम बन सकता है. मौके पर गोवर्धन पूजा समिति के अध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष रामप्रसाद सिंह,बिक्रमगंज के प्रमुख लाली सिंह, विजय सिंह, पूर्व मुखिया हिरालाल सिंह, बिरेन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह, सोनू सिंह, सहित समिति के कई अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version