दांतों की हिफाजत के लिए निकालें समय

दांत व मुंह के फ्री चेकअप कैंप का उद्घाटन डेहरी : सभी जीव के शरीर में दांत व मुख का महत्वपूर्ण काम होता है. शरीर में होनेवाली अनेक बीमारियों का कारण भी दांत व मुख ही होता है. इसलिए मुख व दांतों की हिफाजत के लिए प्रतिदिन कुछ समय अवश्य निकालें. उक्त बातें कोलगेट कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2016 8:08 AM

दांत व मुंह के फ्री चेकअप कैंप का उद्घाटन

डेहरी : सभी जीव के शरीर में दांत व मुख का महत्वपूर्ण काम होता है. शरीर में होनेवाली अनेक बीमारियों का कारण भी दांत व मुख ही होता है. इसलिए मुख व दांतों की हिफाजत के लिए प्रतिदिन कुछ समय अवश्य निकालें.

उक्त बातें कोलगेट कंपनी द्वारा डेहरी बाजार स्थित हेरिटेज डेंटल स्माइल क्लिनिक में शुरू किये गये फ्री चेकअप कैंप के उद्घाटन के मौके पर नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व दंत चिकित्सक डॉ मनोरंजन प्रसाद गुप्ता ने कही. उन्होंने कहा कि दंतों में पायरिया मुंह में दुर्गंध व खून आना आज अधिकतर लोगों की समस्या बन गयी है. इसका मुख्य कारण दांतों का सही ढंग से सफाई व सही टूथपेस्ट का इस्तेमाल नहीं करना है. कोलगेट विश्व मानक पर परखा हुआ टूथपेस्ट है.

कैंप का उद्घाटन करते हुए गंगोत्री इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर गुड्डू कुमार ने कहा कि कैंप का मुख्य उद्देश्य लोगों को अपने मुख के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना व डॉक्टर के सलाह पर अपने दांत व मुख की हिफाजत करना है. 31 दिसंबर तक उक्त क्लिनिक में चलने वाले निःशल्क कैंप में कोलगेट द्वारा जांच करानेवालों को एक पेस्ट फ्री में दिया जा रहा है. पहले दिन करीब 25 लोगों की जांच की गयी. जांच कार्यक्रम में डॉ मनोरंजन का साथ देने के लिए डेेंटल सहायक के रूप में शिवम कुमार,अमन कुमार व रिजवान खान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version