ले वोल्टेज से मिलेगी निजात
ट्रांसफॉर्मर लगाने का कार्य शुरू ट्रांसफाॅर्मर नहीं होने से आपूर्ति को लेकर आये दिन होती है परेशानी डेहरी सदर : शहर के झाबरमल गली के कई महीनों से लो वोल्टेज व बिजली आपूर्ति को ले कर आये दिन हो रही समस्याओं से जल्द निजात मिलेगी. बिजली विभाग में कई महीनों से उक्त गली के उपभोक्ताओं […]
ट्रांसफॉर्मर लगाने का कार्य शुरू
ट्रांसफाॅर्मर नहीं होने से आपूर्ति को लेकर आये दिन होती है परेशानी
डेहरी सदर : शहर के झाबरमल गली के कई महीनों से लो वोल्टेज व बिजली आपूर्ति को ले कर आये दिन हो रही समस्याओं से जल्द निजात मिलेगी. बिजली विभाग में कई महीनों से उक्त गली के उपभोक्ताओं के लिए दो सौ केवीए ट्रांसफॉर्मर लगाने का कार्य बंद था. अब विभाग ने कई महीनों बाद उक्त गली के लिए ट्रांसफॉर्मर लगाने का कार्य शुरू कर दिया. उक्त गली में ट्रांसफॉर्मर नहीं रहने से उपभोक्ताओं को क्षमता से अधिक लोड होने के कारण लो वोल्टेज बार बार थाना चौक स्थित ट्रांसफॉर्मर पर फ्यूज जलने सहित आदि समस्याओं से जूझना पड़ता था. कई बार उक्त गली के उपभोक्ताओं ने ट्रांसफॉर्मर लगाने में हो रही देरी से नाराज हो कर कई बार स्थानीय प्रशाखा कार्यालय पर अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था.
झाबर मल गली में ट्रांसफॉर्मर लगाने में हो रहे देरी को ले कर प्रभात खबर ने कई बार खबर को प्रमुखता से छापी थी. उक्त गली में ट्रांसफॉर्मर लगने से उपभोक्ताओं में खुशी है. उपभोक्ता सुरेंद्र कुमार, प्रकाश प्रजापति, लक्ष्मण प्रसाद प्रजापति, भूलन जी, तूफैल, सोनू अंसारी ने बताया कि झाबर मल गली में ट्रांसफॉर्मर नहीं लगने से आये लो वोल्टेज, बार-बार फ्यूज जलने के कारण शिकायत करने के लिए कई बार बिजली कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था.
कई घंटे बिजली भी गुल रहती थी. ट्रांसफॉर्मर लगने से उक्त गली के उपभोक्ताओं में काफी खुशी है. निर्वाध बिजली का लाभ मिलेगा. इधर, जेई राजू कुमार ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर लगाने का कार्य झाबरमल गली में चल रहा है. जल्द ही उक्त ट्रांसफॉर्मर से बिजली आपूर्ति शुरू हो जायेगी.