तेजी से पांव पसार रहा डेंगू
इलाज के दौरान दो मरीजों की हो चुकी है मौत पटना व वाराणसी भी जा रहे इलाज कराने सासाराम रोहतास : जिले में डेगू महामारी का रूप धारण करते जा रहा है़ दो महीने में ही सौ के करीब मरीजों में डेंगू का लक्षण पाया गया है. यह आश्चर्य का विषय तो है, लेकिन उस […]
इलाज के दौरान दो मरीजों की हो चुकी है मौत
पटना व वाराणसी भी जा रहे इलाज कराने
सासाराम रोहतास : जिले में डेगू महामारी का रूप धारण करते जा रहा है़ दो महीने में ही सौ के करीब मरीजों में डेंगू का लक्षण पाया गया है. यह आश्चर्य का विषय तो है, लेकिन उस से अधिक भयावह भी है. लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या अखबारों की सुर्खियां बन रही है. लेकिन, प्रशासन चिर निद्रा में है. प्रशासन की उदासीनता आम नागरिकों में आक्रोश उत्पन्न करने के लिए काफी है. निजी जांच घरों में ही विगत दो महीनों में सौ से अधिक डेंगू मरीज जांच करा चुके हैं और बेहतर इलाज के लिए वाराणसी या पटना में इलाजरत हैं.
रौजा रोड प्रमुख केंद्र
शहर का रौजा रोड प्रमुख केंद्र है. इसी रोड पर सदर अस्पताल भी है और प्रमुख पर्यटन स्थल शेरशाह का मकबरा भी. यहीं नहीं रोड को चिकित्सा हब कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा. क्योंकि, प्रमुख चिकित्सक से ले कर नामी गिरामी डॉक्टरों की क्लिनिक सहित हजारों की संख्या में दवा दुकान और सैकड़ों जांच घर भी इसी रोड में है. लेकिन, उस हिसाब से रौजा रोड के आस-पास के इलाकों में साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था का घोर अभाव है. सिर्फ रौजा रोड स्थित लाइफ लाइन पैथोलॉजी में ही चार मरीजों में डेंगू के लक्ष्ण पाये गये हैं.
इसमें सिविल सर्जन कार्यालय के कर्मी अरुण कुमार व बब्लू कुमार भी डेंगू से लड़ रहे हैं. रौजा रोड के ही निवासी है लाइफ लाइन पैथोलॉजी के डॉ मिथिलेश कुमार कहते हैं कि शहर में कई और भी निजी जांच घर है. जहां डेंगू की जांच करने की सुविधा है. अकेले मेरे यहां ही 16 अक्तूबर से 20 अक्तूबर तक 10 मरीजों में डेंगू के लक्षण पाये गये हैं. इसमें एक शोभागंज निवासी संतोष कुमार उम्र 26 वर्ष की इलाज के दौरान मौत हो गयी.