कुश्ती हमारे भारतीय परंपरा की धरोहर : मंत्री
बलिहार में बिहार व यूपी के कई पहलवानों ने दिखाया दम उद्योग मंत्री ने पहलवानों का बढ़ाया हौसला सूर्यपुरा : प्रखंड क्षेत्र के बलिहार गांव के अखाड़े में बिहार व यूपी के कई पहलवानों ने अपना दम दिखाया. हर वर्ष की तरह इस साल भी गोवर्द्धन पूजा के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश व बक्सर के […]
बलिहार में बिहार व यूपी के कई पहलवानों ने दिखाया दम
उद्योग मंत्री ने पहलवानों का बढ़ाया हौसला
सूर्यपुरा : प्रखंड क्षेत्र के बलिहार गांव के अखाड़े में बिहार व यूपी के कई पहलवानों ने अपना दम दिखाया. हर वर्ष की तरह इस साल भी गोवर्द्धन पूजा के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश व बक्सर के कई पहलवान उपस्थित होकर अखाड़े में अपने-अपने दावं दिखाये. सभी पहलवानों ने लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री जयकुमार सिंह व काराकाट के विधायक संजय यादव ने विजयी पहलवानों को पुरस्कृत किया. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि कुश्ती हमारे भारतीय परंपरा की धरोहर है. कुश्ती से जीवन की प्रेरणा मिलती है तथा आत्मसम्मान की वृद्धि होती है. उन्होने आयोजकों की प्रसंशा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से ग्रामीण पहलवानों की प्रतिभा निखरता है और वह राज्य स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का मौका मिलता है.
उन्होंने कहा की बिहार सरकार खेल और खिलाड़ियों को उत्साहित करने के लिये खेल के क्षेत्र में नौकरी देने की व्यवस्था की है. काराकाट विधायक ने कहा कि कुश्ती में भी अब कैरियर है.
कुश्ती के माध्यम से हम अपने देश, राज्य का नाम न केवल रौशन कर सकते है, बल्कि अच्छी कमायी भी कर सकते है. पहले पहलवानी केवल शौक हुआ करता था और अब यह रोजगार का माध्यम बन सकता है. मौके पर गोवर्धन पूजा समिति के अध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष रामप्रसाद सिंह, बिक्रमगंज के प्रमुख लाली सिंह, विजय सिंह, पूर्व मुखिया हिरालाल सिंह, वीरेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह, सोनू सिंह सहित समिति के कई अन्य लोग उपस्थित थे.