22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चित्रगुप्त से की बाधाओं से मुक्ति दिलाने की कामना

जिले में जगह-जगह हुई गोवर्द्धन पूजा व मनाया गया भैयादूज सांस्कृतक कार्यक्रमों का भी हुआ आयोजन डेहरी सदर : शहर के सुभाषनगर में मंगलवार को चित्रगुप्त पूजा समारोह मनायी गयी. इसका नेतृत्व यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमएमसी सिन्हा ने की. समारोह में मुहल्लों के कायस्थ समाज के लोग अति उत्साहित हो कर एक दूसरे को […]

जिले में जगह-जगह हुई गोवर्द्धन पूजा व मनाया गया भैयादूज
सांस्कृतक कार्यक्रमों का भी हुआ आयोजन
डेहरी सदर : शहर के सुभाषनगर में मंगलवार को चित्रगुप्त पूजा समारोह मनायी गयी. इसका नेतृत्व यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमएमसी सिन्हा ने की. समारोह में मुहल्लों के कायस्थ समाज के लोग अति उत्साहित हो कर एक दूसरे को बधाई दी. इसमें रेलवे सलाहकार हाजीपुर मनीष सिन्हा, वार्ड पार्षद चीकू लाल, गायक राजू सिन्हा, मिसून श्रीवास्तव,अजय श्रीवास्तव, संजय सिन्हा, एसके सिन्हा, डॉ रागिनी सिन्हा, निशा सिन्हा आदि लोग सहयोग कर समारोह को सफल बनाया.
करगहर >> प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को भैयादूज व चित्रगुप्त पूजा का त्योहार परंपरागत तरीके से मनाया गया. बहनों ने भाई की लंबी उम्र की कामना करते दोपहर तक निर्जला उपवास कर अपने भाई को सारी बाधाओं से मुक्ति दिलाने लिए पूजा अर्चना की. वहीं, कर्मों का लेखा-जोखा रखनेवाले भगवान चित्रगुप्त की पूजा भी लोगों ने हर्षोउल्लास के साथ किया गया़
‘जिंदगी खराबे बा’ नाटक का किया मंचन
संझौली > > गोवर्द्धन पूजा के उपलक्ष्य में प्रखंड मुख्यालय सहित पूरे क्षेत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धुम रही. सोनी, बाजीतपुर में सामाजिक नाटक का मंचन किया गया. जबकि, बेनसागार में देवी जागरण का आयोजन किया गया. सोनी में आयोजित नाटक व बेनसागर में आयोजित देवी जागरण का उद्घाटन स्थानीय विधायक संजय कुमार सिंह उर्फ संजय यादव ने किया. सोनी में पारस सिंह के निर्देशन में आयोजित नाटक गरीबों का आंसू का संचालन राघवेंद्र यादव उर्फ रिंकू ने किया.
इस मौके पर जिला पार्षद राजेश कुमार, प्रखंड प्रमुख मनोज सिंह, मुखिया राम नरेश शर्मा, पूर्व मुखिया हरेराम सिंह, राजद नेता नंनद जी सिंह, परवेज खां, गुड्डू यादव, मुन्ना खां, बिंदा पासवान, लालबिहारी सिंह, अलखदेव राय आदि लोगों ने संबोधित करते हुए गोवर्द्धन पूजा के बारे में चर्चा किया. बेनसागर में आयोजित देवी जागरण का संचालन पैक्स अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने किया.
मौके पर गोवर्द्धन पूजा समिति के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह, सचिव गोलू सिंह, संजय सिंह, बृजबिहारी खरवार, रामजी साह, अशोक कुमार, प्रेमा चौधरी, उमा चौधरी, राजद नेता पप्पू यादव, शमीम इद्रीसी आदि लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम में गायक दिनबंधु उर्फ खेसारी टू, चंदन यादव व अर्चना पांडेय ने अपने भक्ति गीतों से लोगो को झूमने पर विवश कर दिया.
भोपतपुर में भोजपुरी नाटक ‘ जिंदगी खराबे बा , का सफल मंचन पूजा कमिटी नव युवक संघ के युवकों द्वारा किया गया. नाटक का निर्देशन महेश मास्टर, मंच का संचालन रामबालक सिंह ने किया. मुख्य पात्र की भूमिका जय प्रकाश व गुडू कुमार ने निभायी. जब की चिरैयाडीह में समाजिक नाटक कुफूत का सफल मंचन ग्रामीण युवाओ द्वारा किया गया, नाटक का निर्देशन राजेंद्र सिंह व मंच का संचालन मदन मोहन सिंह ने किया. मुख्य भूमिका में मंटू कुमार, प्रदीप कुमार ने निभाई, नाटक का उद्घाटन मुखिया अनिल सिंह ने किया. नाटक समाप्ति पर सभी पात्रों को पूजा समिति की ओर से सम्मानित किया गया.
नोखा > > भाई बहन का प्यार का पर्व भैया दूज, कायस्थ परिवारो द्वारा कलम दवाथ की पूजा भगवान चित्रगुप्त की पूजा पूरे भक्तियमय माहैाल में किया गया. कही कही गोवर्द्धन पूजा किया गया़
दिनारा > > पूरे प्रखंड में बाबा चित्र गुप्त व भगवान गोवर्द्धन की पूजा धार्मिक सद्भावना व उल्लास के साथ की गयी़ चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर भगवान चित्रगुप्त की पूजा विधिवत रूप से की गयी़
सूर्यपुरा >> स्थानीय प्रखंड मुख्यालय के बलिहार, बारुन, खरोज, अगरेडकला, निलकंठपुर गांव में सोमवार को हर्षोल्लास के साथ चित्रगुप्त पूजा सह कलम दवात की पूजा अर्चना कायस्थ समाज के लोगों ने पूरे श्रद्धा और विश्वास के साथ की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें