रोड के बावजूद पगडंडी सहारा

वार्ड 21 में वर्षों पहले बन कर तैयार हुई पीसीसी सड़क दिखावा बनी गंदगी के बीच रहने को लोग हैं मजबूर डेहरी : नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड 21 में चर्च के बगलवाली गली में जलजमाव व गंदगी से लोग त्रस्त हैं. वार्ड 21 के उक्त गली में वर्षों पहले बन कर तैयार हुई. पीसीसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2016 7:08 AM
वार्ड 21 में वर्षों पहले बन कर तैयार हुई पीसीसी सड़क दिखावा बनी
गंदगी के बीच रहने को लोग हैं मजबूर
डेहरी : नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड 21 में चर्च के बगलवाली गली में जलजमाव व गंदगी से लोग त्रस्त हैं. वार्ड 21 के उक्त गली में वर्षों पहले बन कर तैयार हुई. पीसीसी सड़क व नाली मात्र दिखावा रह गया है. उक्त गली में नगर पर्षद द्वारा सफाई नहीं होने से सड़क पर गंदा पानी से जलमग्न हो गया है. जलमग्न होने के कारण कई जगह घास उग गया है. उक्त गली के निवासियों की माने तो लगभग एक साल से सफाई नहीं होने के कारण सड़क पर गंदा पानी जमा है.
गंदा पानी जमने व महिलाओं व छोटे बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. गली में पानी जमा होने के कारण लोगों ने पीसीसी सड़क होने के बावजूद ईंट का टुकड़ा गिरवाया है. लोग उसी पगडंडी के सहारे आते-जाते हैं. लोगों का कहना है कि उक्त गली में कई महीनों से पानी जमा होने के कारण रिलेटिव व दोस्त भी आना-जाना छोड़ दिये है. लोगों ने सफाई के लिए पार्षद से लेकर कमीश्नर तक गुहार लगायी.
लेकिन, केवल आश्वासन मिला. गंदा पानी जमा होने के कारण उक्त गली में आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़नेवाले बच्चों की संख्या में कमी आने लगी है.
लोगों का मानना है कि नगर पर्षद जहां सफाई को ले कर शहर में ढिंढोरा पीट रहा है. वह वार्ड 21 के उक्त गली के लोग गंदगी के बीच रहने को मजबूर है. अब लोगों की चिंता बढ़ने लगी कि दीपावली त्योहार गंदगी के बीच मना. लेकिन, छठ पूजा भी गंदगी के बीच करना पड़ेगा़

Next Article

Exit mobile version