नगर पूजा समिति व मुहर्रम कमेटी सम्मानित

सासाराम सदर : जिले में शांति माहौल से पर्वों को मनाने पर बुधवार को जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने नगर पूजा समिति व मुहर्रम कमेटी को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया. डीएम ने कहा कि शहर में पर्वों में शांति माहौल में कायम रखने के लिए पूजा समितियों को काफी अहम भूमिका रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2016 7:12 AM
सासाराम सदर : जिले में शांति माहौल से पर्वों को मनाने पर बुधवार को जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने नगर पूजा समिति व मुहर्रम कमेटी को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया. डीएम ने कहा कि शहर में पर्वों में शांति माहौल में कायम रखने के लिए पूजा समितियों को काफी अहम भूमिका रही है.
उन्होंने कहा कि आनेवाले पर्वों में इन पूजा समितियों को शांति माहौल में कायम रखने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि पर्वों में अशांति उपद्रवों फैलानेवाले असामाजिक तत्वों को बख्शे नहीं जायेंगे. वहीं, एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि पर्व में आपसी भाईचारा के साथ मनायें अपने एकता का प्रतीक दें. समाज में अफवाह उपद्रवों नहीं फैंलाये, जिससे समाज को विकास में खलल पड़े.
एसपी ने आनेवाले पर्वों को भी शांति माहौल में मनाने की लोगों से अपील की. वहीं, सम्मानित हुए नगर पूजा समिति के अध्यक्ष मानिक सिंह व मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष अखलाक अहमद ने जिले के सभी अधिकारी को धन्यवाद दिया. अध्यक्षों ने बताया कि शांति से पर्व मनाने में प्रशासन की अहम कदम व प्रयास है. मौके पर डीएसपी आलोक रंजन, सदर एसडीओ अमरेंद्र कुमार व ओएसडी ज्ञानेंद्र कुमार आदि उपसिथत थे.

Next Article

Exit mobile version