भवन निर्माण में आ रही दिक्कतों को करें दूर
सासाराम ऑफिस : जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र (डीआरसीसी भवन) के निर्माण में आ रही दिक्कतों को दूर किया जाये. वहां सभी प्रकार की सुविधा मुहैया करायी जाये. उक्त निर्देश जिले की प्रभारी सचिव हरजौत कौर ने गुरुवार को डीआरडीए सभागार में समीक्षात्मक बैठक दिये़ उन्होंने भवन निर्माण के सहायक अभियंता को निर्देश दिया कि […]
सासाराम ऑफिस : जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र (डीआरसीसी भवन) के निर्माण में आ रही दिक्कतों को दूर किया जाये. वहां सभी प्रकार की सुविधा मुहैया करायी जाये. उक्त निर्देश जिले की प्रभारी सचिव हरजौत कौर ने गुरुवार को डीआरडीए सभागार में समीक्षात्मक बैठक दिये़ उन्होंने भवन निर्माण के सहायक अभियंता को निर्देश दिया कि कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर लिया जाये.
उसमें आ रही दिक्कतों को हर प्रकार से दूर कर लिया जाये. स्वयं सहायता समूह के क्रियान्वयन में प्रगति लायी जाये. लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए कहा कि शिकायतों के निवारण को प्रभावी बनाये. उन्होंने छठ पर्व को ले जिला प्रशासन की तैयारी की विशेष रूप से समीक्षा की. मौके पर डीएम अनिमेष कुमार पराशर, डीडीसी हाशिम खां, अपर समहर्ता ओम प्रकाश पाल, डीपीआरओ धर्मवीर सिंह, सभी एसडीओ, शिकायत निवारण पदाधिकारी जिला स्तरीय पदाधिकारी व अन्य कई मौजूद थे.