ट्रेन में शराब के साथ महिला गिरफ्तार

सासाराम नगर : रेल पुलिस गुरुवार को गोमो-मुगलसराय पैसेंजर से देशी शराब की 45 पाउच के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष ओम प्रकाश पासवान ने बताया कि ट्रेन में सर्च के दौरान डेहरी के खरवार टोली निवासी नीतू देवी के पास से देशी शराब की 45 पाउच बरामद किया गया. महिला ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 7:55 AM
सासाराम नगर : रेल पुलिस गुरुवार को गोमो-मुगलसराय पैसेंजर से देशी शराब की 45 पाउच के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष ओम प्रकाश पासवान ने बताया कि ट्रेन में सर्च के दौरान डेहरी के खरवार टोली निवासी नीतू देवी के पास से देशी शराब की 45 पाउच बरामद किया गया. महिला ने बताया कि पति की मौत के बाद घर की माली स्थिति खराब हो गयी थी. औरों को शराब धंधा करते देख वह भी इस धंधा में लग गयी. तीसरी बार वह झारखंड से शराब ले कर आ रही थी. डेहरी में ही उतरना था. प्लेटफाॅर्म पर पुलिस को देख डर से नहीं उतर सकी.
महिला को अग्रेतर कार्रवाई के लिए पुलिस अभिरक्षा में गया भेज दिया गया. गौरतलब है कि झारखंड से शराब लाने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है.
बुधवार को इंटरसिटी एक्सप्रेस से रेल पुलिस 480 देशी शराब का पाउच सहित एक धंधेबाज को गिरफ्तार की थी. रेल थानाध्यक्ष की मानें तो झारखंड से आनेवाली ट्रेन से शराब की बरामदगी हो रही है. पुलिस द्वारा लगातार ट्रेनों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version