बैंकों में दूसरे दिन भी लटके रहे ताले
सासाराम (ग्रामीण) : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर सोमवार से दो दिवसीय कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. राष्ट्रीयकृत बैंक के अलावा भोजपुर रोहतास ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों ने भी अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रखी. इससे करोड़ों रुपये का कारोबार प्रभावित हो गया. […]
सासाराम (ग्रामीण) : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर सोमवार से दो दिवसीय कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. राष्ट्रीयकृत बैंक के अलावा भोजपुर रोहतास ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों ने भी अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रखी. इससे करोड़ों रुपये का कारोबार प्रभावित हो गया.
वहीं, ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कर्मचारियों ने बताया कि वह बुधवार को काम पर लौटेंगे. मांगे नहीं मानी गयी तो यूनियन के अगले आह्वान पर पुन: हड़ताल की जा सकती है. क्षेत्रीय प्रबंधक एमके नंदा ने बताया कि हड़ताल से लगभग 25 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ है. हड़ताल से केवल ग्राहकों को ही परेशानी नहीं हुई, बल्कि सरकारी महकमे भी काफी परेशान दिखा. शराब दुकानों की नीलामी के लिए लिये गये आवेदन शुल्क (राजस्व) भी जमा नहीं हो सका. जिला प्रशासन ने उक्त राशि को सुरक्षित स्थान पर रखवाया.