बदलेगी सभी क्षेत्रों की तसवीर

सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल समेत अन्य योजनाओं को पूरा करने की कवायद तेज सासाराम (नगर) : चुनाव की आहट समङों या फिर तसवीर बदलने की कोशिश. नक्सलग्रस्त की श्रेणी में शामिल रोहतास जिले में विकास की गति को तेज कर दी गयी है. सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल समेत स्वीकृत अन्य क्षेत्र की योजनाओं को पूरा करने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2014 3:56 AM

सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल समेत अन्य योजनाओं को पूरा करने की कवायद तेज

सासाराम (नगर) : चुनाव की आहट समङों या फिर तसवीर बदलने की कोशिश. नक्सलग्रस्त की श्रेणी में शामिल रोहतास जिले में विकास की गति को तेज कर दी गयी है. सड़क, स्वास्थ्य, पेयजल समेत स्वीकृत अन्य क्षेत्र की योजनाओं को पूरा करने की कवायद को तेज कर दी गयी है.

कल्याण विभाग भी बहुल क्षेत्र में अपनी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम शुरू कर दिया है. वैसे तो जिले के 11 प्रखंड ही नक्सलग्रस्त क्षेत्र में मुख्य रूप से शामिल हैं. लेकिन, सरकार पूरे जिले को इस श्रेणी में रख कर विकास कार्य करा रही है, ताकि भटके लोग मुख्य धारा से जुड़ सकें. वर्षो बाद पहाड़ी इलाके में विकास की दिख रही आहट से लोगों में उम्मीदों की किरण जगने लगे हैं. सड़क की स्वीकृत 46 योजनाओं में से अब तक 12 को पूरा किया जा चुका है. सड़क पर लगभग 26 करोड़ रुपये खर्च करना है, ताकि नक्सलग्रस्त क्षेत्रों में आवागमन की व्यवस्था सुव्यवस्थित हो सके.

Next Article

Exit mobile version