हत्याकांड. ब्लैकमेलिंग से तंग आकर प्रिया ने दी थी जान
सासाराम नगर : एक किशोरी द्वारा कथित तौर अधेड़ की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पता चला है कि बहन की मौत का बदला लेने के लिए किशोरी यह कदम उठाया था. बताया जाता है कि विगत एक माह से वह बदला लेने की योजना बना रही थी. अधेड़ को गोली मारने के बाद उसी जगह पर उसका रुक जाना बतलाता है कि वह हत्या के बाद पुलिसिया कार्रवाई के लिये पूरी तरह तैयार थी. गौरतलब हो कि बड्डी ओपी थाना क्षेत्र के आलमपुर बाजार में आलमपुर की रहने वाली किशोरी ने गांव के ही गोपी साह (55) की गुरुवार की शाम गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के नेपथ्य में प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक का बेटा धनजी कुमारम आरोपित किशोरी की बहन प्रिया से एक तरफा प्यार करता था. प्रिया के इनकार के बाद भी उसने मोबाइल से उसकी तस्वीर खींच ली थी और फोटोशॉप के जरिये उस तस्वीर में छेड़छाड़ कर उसे ब्लैकमेल किया करता था. प्रिया ने उसे ऐसा करने से कई बार मना किया था लेकिन वह अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा था. बदनामी के भय से प्रिया ने 2 अक्तूबर को सल्फास की गोली खा कर आत्महत्या कर ली थी. इस घटना से वह आहत थी और बदला लेना चाहती थी, इसलिए उसने उसके पिता की हत्या कर दी. पुलिस के समक्ष किशोरी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि मैं जेल जा रही हूं. इसका दुःख नहीं है मुझे. मुझे इस बात की खुशी है कि मैंने अपनी बहन की मौत का बदला ले लिया है
मैं एक लड़की हूं इसलिए लोग इस घटना को ले हो हल्ला मचा रहे हैं. उसने कहा कि उसकी बहन उसकी राजदार थी और दोनों में खूब पटती थी इसलिए आत्महत्या करने के कारण वह बहुत टूट गयी थी. उसने पुलिस को बताया है कि हत्या करने के लिए उसने हथियार चलाना सीखा और फिर आग्नेयास्त्र कहीं जुगाड़ कर उसकी हत्या कर दी. उसने कहा कि इससे उसकी बहन की आत्मा को शांति मिलेगी.