मूल्यांकन पत्र की जांच आठ से

सासाराम शहर : स्थानीय बीआरसी में शुक्रवार को संकुल समन्वयकों की बीईओ भीम सिंह ने बैठक की. इसमें आठ नवंबर से संकुल स्तर पर मूल्यांकन हस्तपत्र की जांच करने की जानकारी उन्हें दी गयी. साथ ही 30 सितंबर को आधार मान बाल पंजी संधारण, स्कूलों में पठन पाठन में अपेक्षित सुधार समेत अन्य विषयों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2016 7:46 AM
सासाराम शहर : स्थानीय बीआरसी में शुक्रवार को संकुल समन्वयकों की बीईओ भीम सिंह ने बैठक की. इसमें आठ नवंबर से संकुल स्तर पर मूल्यांकन हस्तपत्र की जांच करने की जानकारी उन्हें दी गयी.
साथ ही 30 सितंबर को आधार मान बाल पंजी संधारण, स्कूलों में पठन पाठन में अपेक्षित सुधार समेत अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई. इसके अलावा कन्या प्राथमिक विद्यालय सेमरा, मध्य विद्यालय सेमरा व प्राथमिक विद्यालय अगरेर के प्रधानाध्यापक से पूछे गये स्पष्टीकरण को अमल कराने का निर्देश संबंधित संकुल समन्वयकों को दिया गया.बीईओ ने बताया कि आठ से 11 नवंबर तक मूल्यांकन हस्तक पत्रकों की जांच सीआरसी स्तर पर की जायेगी. प्रत्येक 80 छात्रों के पत्रक शिक्षकजांच करेंगे.
शिक्षक अपने विद्यालय से जुड़ीं कॉपियों की जांच नहीं करेंगे बीईओ ने कहा कि 30 सितंबर को नामांकन का आधार मान बाल पंजी को संधारित कर उसकी रिपोर्ट विहित प्रपत्र में तय समय में जमा करने व हर रोज सुबह नौ व शाम 3.30 में एक विद्यालय का निरीक्षण कर शैक्षिक स्थिति का जायजा लेने का निर्देश दिया गया. बैठक में प्रखंड समन्वयकों के अलावा कई संकुल समन्वयक भी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version