पोखरे का होगा जीर्णोद्धार, जनप्रतिनिधियों ने दिये “21 लाख

करगहर : शतचंडी क्लब के तत्वावधान में रविवार को छठ पूजा के अवसर पर शतचंडी घाट पर आयोजित छठ महोत्सव में जन प्रतिनिधियों ने शतचंडी पोखरा के जीर्णोद्धार के लिये 21 लाख रुपये देने की घोषणा की. इसका उद्घाटन राज्य के पूर्व मंत्री रामधनी सिंह ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मनुष्य का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2016 8:11 AM
करगहर : शतचंडी क्लब के तत्वावधान में रविवार को छठ पूजा के अवसर पर शतचंडी घाट पर आयोजित छठ महोत्सव में जन प्रतिनिधियों ने शतचंडी पोखरा के जीर्णोद्धार के लिये 21 लाख रुपये देने की घोषणा की. इसका उद्घाटन राज्य के पूर्व मंत्री रामधनी सिंह ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मनुष्य का लगाव शुरू से ही प्रकृति से रहा है. प्रकृति के बनाये नियमों और इससे प्राप्त होने वाली ऊर्जा से ही मानव सहित सभी जीवों का जीवन संचालित होता है.
छठ पूजा का जुड़ाव सीधे तौर पर प्रकृति से है. यह साकार उपासना है इसलिए यह कभी व्यर्थ नहीं जाता है. मानव को प्रकृति की पूजा अवश्य करनी चाहिए. इस अवसर पर उपस्थित एमएलसी संतोष कुमार ने कहा छठ पूजा से सिर्फ भगवान भास्कर की ही पूजा नहीं होती बल्कि यह एक ऐसी पूजा है जिसमें प्रकृति से प्रदत्त सभी चीजों का जुड़ाव सीधे तौर पर होता है. उन्होंने शतचंडी पोखरा के जीर्णोद्धार के लिए अपने अपने फंड से पांच लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की. विधायक वशिष्ठ सिंह ने कहा कि यह पर्व लोक आस्था का पर्व है.
भगवान सूर्य की आराधना कभी व्यर्थ नहीं जाती है. उन्होंने शतचन्डी पोखरा को धार्मिक स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा करते हुए तत्काल अपने फंड से ग्यारह लाख रुपये देने का एलान किया. उन्होंने जगजीवन स्टेडियम में मिट्टी भराव कराने का आश्वासन भी दिया. जिला परिषद सदस्य शकील अहमद ने भी पोखरा निर्माण हेतु दस लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रमुख सह भाजपा नेता विजेंद्र यादव और संचालन दीपक रंजन वर्मा ने किया. मौके पर करगहर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, पूर्व मुखिया विनोद सिंह, जिला परिषद मंजू देवी, लालबाबू कुमार, जगनारायण, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, कपिल देव प्रसाद, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version