आपके आइडी का हो सकता है दुरुपयोग
फाॅर्म भरते समय दें विशेष ध्यान पहचान पत्र की फोटो काॅपी पर तारीख, हस्ताक्षर, अमाउंट व स्थान जरूर लिखें सासाराम शहर : अगर आप बैंक में नोट बदलने के लिए फाॅर्म जमा कर रहे हैं, तो बहुत ध्यान से फाॅर्म भरें व जमा करें. ऐसा हो सकता है कि अपने फाॅर्म के साथ पहचान पत्र […]
फाॅर्म भरते समय दें विशेष ध्यान
पहचान पत्र की फोटो काॅपी पर तारीख, हस्ताक्षर, अमाउंट व स्थान जरूर लिखें
सासाराम शहर : अगर आप बैंक में नोट बदलने के लिए फाॅर्म जमा कर रहे हैं, तो बहुत ध्यान से फाॅर्म भरें व जमा करें. ऐसा हो सकता है कि अपने फाॅर्म के साथ पहचान पत्र की फोटो कापी जमा की है उसका दोबारा इस्तेमाल हो जाये. इसके जरिये कोई आपकी आइडी पर फिर से रुपये निकाल सकता है.
इसे लेकर लोगों को सतर्क होकर फार्म जमा करना होगा. नोट बदलने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने एनेक्स-5 (नोट बदलने वाले आवेदन) फाॅर्म जारी किया है, जो बैंकों में मिल रहा है. इसमें व्यक्ति को अपना नाम बड़े अक्षरों में लिखना है. पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोट आइडी कार्ड आदि) की फोटो कापी जमा करना होगा़ उसका नंबर आवेदन फाॅर्म में लिखना होगा. साथ ही यह लिखना होगा कि पांच सौ व एक हजार के कितने नोट आप जमा कर रहे हैं. एक फाॅर्म पर चार हजार रुपये ही जमा होंगे.
आवेदन को अपना हस्ताक्षर, स्थान व तिथि लिखना होगा. आवेदन फॉर्म में बैंक का नाम व शाखा कहां पर है यह भी लिखना होगा. लोग अभी जल्दबाजी में जो पहचान पत्र की फोटो कापी जमा कर रहे हैं, उस पर कुछ भी नहीं लिख रहे हैं, ऐसा हो सकता है कि इसका गलत हो जाये. इस संबंध में बैंक अधिकारियों का कहना है कि अगर लोग सजग होकर फार्म जमा करें, तो इन चीजों से बचा जा सकता है.