यौन शोषण के आरोपित ने किया आत्मसमर्पण

सासाराम (ग्रामीण) : चेनारी थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में डेढ़ वर्ष पूर्व एक नौकरानी के साथ हुए दुष्कर्म के आरोपित ने मंगलवार को सासाराम न्यायालय में सरेंडर कर दिया. सात जनवरी 2013 के अंक में प्रभात खबर में ‘महिला के यौन शोषण के आरोपित अरब में’ शीर्षक से छपी रिपोर्ट के बाद हरकत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2014 3:59 AM

सासाराम (ग्रामीण) : चेनारी थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में डेढ़ वर्ष पूर्व एक नौकरानी के साथ हुए दुष्कर्म के आरोपित ने मंगलवार को सासाराम न्यायालय में सरेंडर कर दिया.

सात जनवरी 2013 के अंक में प्रभात खबर में ‘महिला के यौन शोषण के आरोपित अरब में’ शीर्षक से छपी रिपोर्ट के बाद हरकत में आयी पुलिस ने आनन-फानन में कुर्की जब्ती निकाली तथा गृह मंत्रलय को पत्र लिखने की तैयारी हुई, तो आरोपित कुंदन गुप्ता भारत लौटा तथा लौटने के बाद न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया.

गौरतलब है कि चेनारी पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर खामोश हो गयी थी. क्योंकि आरोपित भारत छोड़ कर विदेश भाग गया था. उस समय आरक्षी अधीक्षक विकास वर्मन ने बताया था कि गृह मंत्रलय को पत्र लिखे जा रहे हैं. इस दौरान पीड़िता ने आरोपित की मां सरपंच बिंदु देवी पर भी मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने का आरोप लगाया था.

गौरतलब है कि आरोपित कुंदन गुप्ता ने नौकरानी को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया था. इस दौरान वह गर्भवती हो गयी थी. इसके बाद बात नहीं बनने पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी. तब वह देश छोड़ कर अरब भाग गया. पीड़िता व उसके परिजनों ने प्रभात खबर की रिपोर्ट को मुख्यमंत्री डीजीपी बिहार को रजिस्टर्ड डाक से भेजा. इसके बाद पुलिस का दबाव बढ़ गया तथा अंतत: उसे स्वदेश लौटना पड़ा. उसे न्यायालय में सरेंडर करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version