परीक्षा को बाधित करने का निर्णय

सासाराम (नगर) : सात सूत्री मांग को लेकर विश्वविद्यालय से अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षकेतर कर्मचारियों की हड़ताल बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रही. कर्मचारियों ने हर हाल में 15 फरवरी से शुरू होनेवाली इंटर बोर्ड की परीक्षा को बाधित करने का निर्णय लिया है. कर्मचारियों ने कहा कि जब तक सरकार सभी मांग पूरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2014 3:59 AM

सासाराम (नगर) : सात सूत्री मांग को लेकर विश्वविद्यालय से अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षकेतर कर्मचारियों की हड़ताल बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रही. कर्मचारियों ने हर हाल में 15 फरवरी से शुरू होनेवाली इंटर बोर्ड की परीक्षा को बाधित करने का निर्णय लिया है.

कर्मचारियों ने कहा कि जब तक सरकार सभी मांग पूरी नहीं कर लेती है, तब तक कॉलेजों में किसी भी तरह के कार्य नहीं होंगे. एसपी जैन कॉलेज शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष परमहंस सिंह ने बताया कि सरकार के धमकी के आगे कर्मचारी डरने वाले नहीं हैं. अब आश्वासन से नहीं मांगों की पूर्ति के सिवाय और कुछ मंजूर नहीं होगा.

शेरशाह कॉलेज, रोहतास महिला कॉलेज, श्री शंकर महाविद्यालय समेत जिले की सभी अंगीभूत कॉलेज के कर्मी मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर धरना दिया. कर्मचारियों के बेमियादी हड़ताल पर चले जाने से कॉलेजों में शिक्षण कार्य पूरी तरह ठप हो गया है.

शंकर कॉलेज में हरिद्वार चौबे, भरत प्रसाद, नागेंद्र सिंह, विपिन कुमार, दीनानाथ, उदय नारायण सहादत हुसैन, एसपी जैन में धर्मराज सिंह, हरेंद्र कुमार सिंह, ओंकारनाथ बढ़वलिया, संजीव कुमार, अनिरुद्ध सिंह, अविनाश कुमार, रोहतास महिला कॉलेज में विमल प्रसाद सिंह, सुदामा चौबे, राजेश्वर राम महेंद्र सिंह समेत कई कर्मचारी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version