बाइक की आवाज पर दौड़ पड़ती है बेटी

सासाराम नगर : पत्रकार धर्मेंद्र सिंह की बेटी रिया राज (12) बाइक की आवाज सुनते ही दौड़ पड़ती है. चिल्लाते हुए बोलती है कि मम्मी पापा आ गये. जैसे ही गेट से बाहर निकलती है तो अपने पापा को नहीं देखने पर जोर जोर से रोते हुए अपने बड़े पापा से लिपट जाती है. सबके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2016 8:33 AM
सासाराम नगर : पत्रकार धर्मेंद्र सिंह की बेटी रिया राज (12) बाइक की आवाज सुनते ही दौड़ पड़ती है. चिल्लाते हुए बोलती है कि मम्मी पापा आ गये. जैसे ही गेट से बाहर निकलती है तो अपने पापा को नहीं देखने पर जोर जोर से रोते हुए अपने बड़े पापा से लिपट जाती है. सबके पापा आ रहे हैं मेरे पापा कहां गये.
यह दृश्य देख लोगों का कलेजा दहल जाता है. हर वक्त दरवाजे पर लोगों की भीड़ लगी रहती है. लेकिन, किसी में इतनी साहस नहीं कि उस बच्ची से कहे कि तुम्हारे पापा अब इस दुनिया में नहीं है. कभी अपनी मां से तो कभी अपनी बुआ से लिपट कर एक ही सवाल पुछती है कि मेरे पापा कहां गये मेरे पापा को बुलाओ. पत्रकार कि मां शांति देवी ने बताया कि बेटा कहीं से घर आते ही पहले बेटी को खोजता था. बेटा के नहीं रहने से मेरी पोती को सदमा लगा है. रात में नींद टूटने पर सिर्फ पापा का रट लगा कर रोती है. सब को तो किसी तरह समझा दिया जाता है उसे समझाना बहुत मुश्किल है.
हत्या के विरोध में निकला कैंडल मार्च : बिक्रमगंज. पत्रकार धर्मेंद्र सिंह की गोली मार कर हत्या के विरोध में चंद्रमोहन चौधरी के नेतृत्व में पत्रकार व राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला. मार्च शहर के तेंदुनी चौक से चल कर सभी पथों का भ्रमण करते हुए पुन: तेंदुनी चौक पर पहुंचा जहां एक सभा की गयी. सभा को संबोधित करते हुए लोगों ने घटना की निंदा की तथा रोहतास एसपी को तत्काल निलंबित करने, हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने, पत्रकार के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजा देने और पत्रकार के परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version