सासाराम : पत्रकार हत्याकांड की हर तरफ और लगभग सभी संगठन लगातार कर रहे हैं. हत्या के तीसरे दिन कई संगठनों ने इसकी निंदा की़ भाजपा नेता सह प्रवक्ता राजेंद्र पासवान ने सरकार से श्वेत पत्र जारी कर पत्रकारों पर हमले में शामिल अपराधियों पर कितनी कार्रवाई की गयी यह सार्वजनिक कर सरकार साबित करने की मांग की़ साथ ही उन्होंने पत्रकार के बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा उठाने वाले विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह की कदम सराहनीय है.
उधर, कुशवाहा सभा भवन में सत्यनारायण स्वामी की अध्यक्षता में कुशवाहा समिति की बैठक हुई. इसमें हत्या की निंदा की गयी. बैठक में सचिव हरिहर प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष शिव कुमार सिंह, उपाध्यक्ष इं शिवदयाल सिंह, उप सचिव सुदामा सिंह, राम कृपाल महतो, रामाशीश सिंह, सिंगासन सिंह, प्रयाग सिंह, जगदीश सिंह, तर्कशील अशोक सिंह, अर्जुन सिंह, महेश सिंह, राम आश्रय सिंह, जगदीश सिंह, ललित कुमार सिंह, आदि उपस्थित थे. वहीं, कायस्थ विकास परिषद जिला इकाई की बैठक अश्विनी कुमार की अध्यक्षता हुई. सदस्यों ने सामूहिक रूप से इसकी निंदा की़ बैठक में अरुण सिन्हा, उमेश श्री, सुजीत समरेश, गोल्डी, मृत्यंजय शेखर आदि उपस्थित थे.