डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम कर रही लगातार छापेमारी

औरंगाबाद, कैमूर व रोहतास के कई ठिकानों पर पुलिस की नजर सासाराम नगर : पत्रकार धर्मेंद्र सिंह हत्याकांड के नामजद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस एड़ी-चोटी का जोर लगा रखी है. पुलिस की विशेष टीम लगातार छापेमारी कर रही है. पड़ोसी जिलों औरंगाबाद व कैमूर में स्थानीय पुलिस के सहयोग से कार्रवाई हो रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2016 8:35 AM
औरंगाबाद, कैमूर व रोहतास के कई ठिकानों पर पुलिस की नजर
सासाराम नगर : पत्रकार धर्मेंद्र सिंह हत्याकांड के नामजद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस एड़ी-चोटी का जोर लगा रखी है. पुलिस की विशेष टीम लगातार छापेमारी कर रही है. पड़ोसी जिलों औरंगाबाद व कैमूर में स्थानीय पुलिस के सहयोग से कार्रवाई हो रही है. टीम का नेतृत्व सदर डीएसपी आलोक रंजन कर रहे हैं. एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि पुलिस की पहुंच अपराधियों तक हो गयी है. बहुत जल्द सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
हत्याकांड के मुख्य शूटर सुजीत सिंह की गिरफ्तारी के लिए रोहतास पुलिस औरंगाबाद के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नरसिंग गांव गयी थी. हालांकि, पुलिस को अभी सफलता नहीं मिली है. लेकिन, वहां से कई महत्वपूर्ण सुराग पुलिस के हाथ लगे है. जून माह में अपने हिस्से का जमीन बेच सुजीत काले रंग का स्काॅर्पियो खरीद उसी से अपराध करता है. उसकी मां ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद से वह गांव नहीं आया है. बुधवार की रात कैमूर के भगवानपुर में छापेमारी की गयी.
खुफिया रिपोर्ट थी कि सभी अपराधी भगवानपुर स्थित ठिकाने पर हैं. इन की गिरफ्तारी के लिए उत्तर प्रदेश की पुलिस से सहयोग मांगा गया है. सभी नामजद शातिर व पेशेवर अपराधी हैं. सुपारी ले कर हत्या करने में इन्हें महारत हासिल है. अब तक जो जानकारी पुलिस को मिली है.
इससे पता चलता है कि अपराधियों को पुलिस की गतिविधियों की जानकारी मिल रही है. जितना भाग सकते थे भाग लिये, पुलिस उन से चंद कदम की दूरी पर है. अपराधियों की गिरफ्तारी से इसमें शामिल कई चेहरे बेनकाब होंगे. जेल में बंद पप्पू सिंह सुपारी दे सकता है. घटना को अंजाम देने में कई सहयोगी हो सकते है. छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक रामनुज राम, मुफस्सिल थानाध्यक्ष दीनानाथ कुमार, एसआइ मोतीलाल, अनुसंधानकर्ता मुकेश श्रीवास्तव, डालयिमानगर, संझौली, करगहर, शिवसागर थानों के अधिकारी व पुलिस बल शामिल हैं. टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी से पल पल जानकारी ली जा रही है.

Next Article

Exit mobile version