profilePicture

15 अगस्त तक हो जायेगा जिला खुले में शौचमुक्त : जिलाधिकारी

सासाराम सदर. स्वच्छता अभियान के तहत जिला रोहतास को खुले में शौच मुक्त आगामी 15 अगस्त तक पूरा करने का निर्णय लिया गया है. इस आलोक में डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि जिले में पूर्ण रूप से खुले में शौचमुक्त कर दिया जायेगा. सबसे पहले कम दिन में खुले में शौच मुक्त प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 7:57 AM
सासाराम सदर. स्वच्छता अभियान के तहत जिला रोहतास को खुले में शौच मुक्त आगामी 15 अगस्त तक पूरा करने का निर्णय लिया गया है. इस आलोक में डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि जिले में पूर्ण रूप से खुले में शौचमुक्त कर दिया जायेगा. सबसे पहले कम दिन में खुले में शौच मुक्त प्रखंड संझौली से इस अभियान का आगाज हो चुका है.
बाकी प्रखंडों नोखा, तिलौथू, सूर्यपूरा आदि लगभग अभियान को पूरा हो चुका है. इस तरह से बाकी प्रखंडों में जल्द अभियान शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिस का शौचालय बनाने के लिए पैसा भुगतान नहीं हुआ है. जल्द भुगतान कर दिया जायेगा. डीएम ने कहा कि स्वच्छता के मद्देनजर खुले में शौच से मुक्ति अभियान को सफल करना है. उन्होंने कहा कि हर घर स्वच्छ रहेगा तभी जिला व राष्ट्र को स्वच्छ रखने की कल्पना कर सकते हैं. स्वच्छता अभियान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी बख्शे नहीं जायेंगे उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version