रालोसपा ने सीएम का पुतला जलाया

परसथुआ. महात्मा गांधी चौंक पर मंगलवार को रालोसपा के कार्यकर्ताओं ने पत्रकार धर्मेंद्र सिंह की हत्या के विरोध में सरकार व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. नारेबाजी के बीच कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के पुतले को आग के हवाले कर प्रशासन के विरुद्ध नारे लगाये. कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से पत्रकार के लिये इनसाफ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 7:58 AM
परसथुआ. महात्मा गांधी चौंक पर मंगलवार को रालोसपा के कार्यकर्ताओं ने पत्रकार धर्मेंद्र सिंह की हत्या के विरोध में सरकार व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. नारेबाजी के बीच कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के पुतले को आग के हवाले कर प्रशासन के विरुद्ध नारे लगाये. कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से पत्रकार के लिये इनसाफ की मांग करते हुए 20 लाख रुपये का मुआवजा व एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की.
पुतला दहन के नेतृत्वकर्ता अतिपिछड़ा के प्रखंड अध्यक्ष धन्नजी शर्मा ने कहा कि पत्रकार की सुरक्षा होनी चाहिए. मौके पर सचिव रत्नेश श्रीवास्तव, कलेंद्र मौर्य, उमाशंकर कुशवाहा, डाॅ सत्येंद्र सिंह, हरेंद्र कुशवाहा, मृत्युंजय तिवारी, संतोष कुमार, टपु कुमार, रामानंद मौर्य आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version