प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल : उपेंद्र कुशवाहा

धर्मेंद्र के परिजनों से मिले केंद्रीय मंत्री 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग की सासाराम शहर : दिवंगत पत्रकार धर्मेंद्र के गांव अमरा पहुंच कर उनके परिजनों से मिल कर केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने ढांढ़स बंधाया़ इसके बाद उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधियों का साम्राज्य कायम हो गया है. इससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 8:00 AM
धर्मेंद्र के परिजनों से मिले केंद्रीय मंत्री
50 लाख रुपये मुआवजे की मांग की
सासाराम शहर : दिवंगत पत्रकार धर्मेंद्र के गांव अमरा पहुंच कर उनके परिजनों से मिल कर केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने ढांढ़स बंधाया़ इसके बाद उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधियों का साम्राज्य कायम हो गया है. इससे प्रदेश सरकार की विधि-व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहा है. उन्होंने धर्मेंद्र की हत्या को राज्य सरकार के लिए बहुत बड़ा सवाल बताते हुए कहा कि हत्याओं का दौर जारी है. सरकार इन पर कहीं से भी संवेदनशील नहीं दिखती. उन्होंने सासाराम पर फोकस करते हुए कहा कि यहां के करवंदिया पत्थर खनन में अवैध शराब निर्माण से लेकर अपराधियों का बड़ा अड्डा कायम हुआ है. जिस पर प्रशासन का कही से कोई नियंत्रण नहीं दिखता. एक तरफ अवैध खनन से सरकार को करोड़ों रुपये राजस्व का नुकसान हो रहा है.
दूसरी तरफ यह अवैध खनन में अपराधियों की संलिप्तता सामने आ रही है. बावजूद राज्य सरकार लापरवाही दिखा रही है. इसका परिणाम है कि धर्मेंद्र जैसे पत्रकारों की हत्या होने लगी है. उन्होंने राज्य सरकार से धर्मेंद्र के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की. उन्होंने यह भी कहा कि अपने विभागीय स्तर से भी सहायता की जायेगी. मंत्री के साथ उनके प्रतिनिधि अजय सिंह, रामचंद्र ठाकुर, मुन्ना दूबे, झुन्ना सिंह आदि लोग शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version