सहेलियों की मौत की पूजा को नहीं है जानकारी

सासाराम नगर : रेलवे ट्रैक पर दुर्घटना में घायल पूजा को अपनी सहेलियों की मौत की जानकारी नहीं है. उसे सिर्फ इतना ही बताया गया है कि नेहा व ज्योती को चोट लगी है. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. शहर के निजी क्लिनिक में इलाजरत पूजा उर्फ अंजलि अपने पिता से बस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2016 4:16 AM

सासाराम नगर : रेलवे ट्रैक पर दुर्घटना में घायल पूजा को अपनी सहेलियों की मौत की जानकारी नहीं है. उसे सिर्फ इतना ही बताया गया है कि नेहा व ज्योती को चोट लगी है. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. शहर के निजी क्लिनिक में इलाजरत पूजा उर्फ अंजलि अपने पिता से बस इतना ही पूछा पापा दोनों कहां हैं. पिता ने कहा ठीक है.

बेटा तुम ठीक हो जाओ वो तो दोनों ठीक है. कल दोनों खुद आयेंगी. तुम्हें देखने. शहर के गांधी नगर निवासी अशोक सिंह ने कहा मैं इसे कैसे बताऊं की तुम्हारी दोनों सहेलियां अब इस दुनिया में नहीं है. रोज की तरह नेहा व ज्योति सुबह मेरे घर आयी थी. तीनों साथ में कोचिंग जाती थी. आज तो खुद मैं इन लोगों के साथ न्यू एरिया मोड़ तक आया था. होनी में यही लिखा था. मैं अभी तक उनके घर नहीं जा सका हूं. उनका चेहरा बार-बार मेरे सामने आता था. उनका मेरे घर प्रतिदिन आना और पैर छूना फिर पूजा को साथ ले कर …… भगवान ऐसा दिन किसी को न दिखाएं.