होमियोपैथ को लेकर सरकार का रवैया गलत

होमियोपैथिक डॉक्टरों के जिला सम्मेलन में मंचासीन अतिथि. जिला सम्मेलन में राज्य सरकार की नीतियों का विरोध करने का लिया गया निर्णय सासाराम सदर : रोहतास होमियो पैथिक मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को शहर के ओझा टाउन हॉल में जिला होमियोपैथिक सम्मेलन किया गया. इसका उद्घाटन डॉ दाउद अली ने किया. इन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2016 4:56 AM

होमियोपैथिक डॉक्टरों के जिला सम्मेलन में मंचासीन अतिथि.

जिला सम्मेलन में राज्य सरकार की नीतियों का विरोध करने का लिया गया निर्णय
सासाराम सदर : रोहतास होमियो पैथिक मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को शहर के ओझा टाउन हॉल में जिला होमियोपैथिक सम्मेलन किया गया. इसका उद्घाटन डॉ दाउद अली ने किया. इन्होंने कहा कि प्रदेश के वर्तमान परिवेश में होमियोपैथ के प्रति सरकार की रवैया गलत है. सरकार 450 एमएल को प्रतिबंध कर सभी होमियो जगत को अघात पहुंचायी है़
इसके विराेध में राज्य स्तरीय आंदोलन चलाया जायेगा. वहीं, सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे डॉ शरत चंद संतोष ने कहा कि संगठन को मजबूती दे कर पूरे प्रदेश में सभी प्रखंडों व पंचायतों में जा कर सरकार की गलत नीतियों का विरोध किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार के इस नीतियों का विरुद्ध प्रदेश से ले कर दिल्ली तक आंदोलन किया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन कामेश्वर प्रसाद पंकज ने किया.
सम्मेलन में मुख्य अतिथि डॉ महेंद्र प्रसाद, डॉ आरपी सिंह, डॉ एसएम आलम, डाॅ शिवशंकर सिंह, डाॅ उमाकांत चतुर्वेदी, डॉ सुरेश कुमार, डॉ हरिशंकर चौबे, डॉ शशि कुमार, डॉ संदेश कुमार, डॉ एसएस चौरसिया, डाॅ रामचंद्र गुप्ता, डॉ अख्तर नवाब, डॉ बीएन मौर्या, डॉ जितेंद्र नाथ मौर्या, डॉ महेंद्र कुमार, डॉ संजय तिवारी, डॉ सतीश कुमार आदि लोगों ने अपने-अपने विचार रखा सम्मेलन का समापन डॉ अवधेश कुमार ने किया.

Next Article

Exit mobile version