डेहरी कार्यालय : भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने रविवार को नोट बंदी के तुगलकी फरमान को वापस लेने के लिये विरोध मार्च निकाला. इस अवसर पर सभी कार्यकर्ता एक्टू के जिला सचिव व माले के एरिया कमेटी के सचिव अशोक सिंह के नेतृत्व में चूना भट्ठा स्थित कार्यालय पर एकत्रित हुए. इसके बाद जुलूस की शक्ल में कार्यालय से निकल कर शहर के मुख्य मार्ग व स्टेशन रोड होते हुए चूना भट्ठा मोड़ पहुंचे. वहां एक नुक्कड़ सभा भी की गयी. इस दौरान विरोध मार्च में नोट बंदी के तुगलकी फरमान को वापस लो, काला धन के नाम पर डाका डालना बंद करो, गरीब विरोधी आर्थिक आपातकाल वापस लो,
कार्पोरेट दलाली बंद करो आदि नारेबाजी की गयी़ श्री सिंह ने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार नोट बंदी के नाम पर देश के बड़े पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने व आम जनता को तबाह करने का गंदा खेल खेल रही है.आज अपने ही पैसों के लिए मारी मारी फिर रही है. जिसे वे लंबी समय तक याद रखेंगी. इस दौरान उपस्थित अयोध्या साव, रामेश्वर प्रसाद, ओम प्रकाश गुप्ता, मैनूद्दीन अंसारी मंसूरी, सिकंदर शर्मा, मोहन शर्मा, सुदामा राम, तुलसी दास आदि ने भी सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम के अंत में आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी के पुतलों को आग के हवाले कर दिया.