डालयिमानगर चावल मंडी का अतिक्रमण

डेहरी : डालयिमानगर चावल मंडी में अतिक्रमण के कारण मार्केट में रखे दुकानों को बंद रखना दुकान मालिकों की मजबूरी हो गयी है. मार्केट के उत्तर पश्चिम कोने पर स्थित मंदिर के पास वाहनों को धोने के लिए खोले गये सर्विसिंग सेंटर का पानी सड़क पर बहने के कारण उसके टूटने का खतरा मंडराने लगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2016 4:53 AM

डेहरी : डालयिमानगर चावल मंडी में अतिक्रमण के कारण मार्केट में रखे दुकानों को बंद रखना दुकान मालिकों की मजबूरी हो गयी है. मार्केट के उत्तर पश्चिम कोने पर स्थित मंदिर के पास वाहनों को धोने के लिए खोले गये सर्विसिंग सेंटर का पानी सड़क पर बहने के कारण उसके टूटने का खतरा मंडराने लगा है. मार्केट के निवासियों का कहना है कि केवल एक हवा भरने की दुकान भाड़े पर रखे व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से गाड़ी धोने के लिए सर्विसिंग सेंटर खोल कर हजारों रुपये प्रतिदिन की कमाई की जा रही है.

वहीं गाड़ी धोने के क्रम में गिरने वाले पानी को सड़क पर बहने से डेहरी राजपुर पथ कमजोर हो रहा है. यही नहीं मार्केट परिसर में कई जगहों पर अवैध रूप से अतिक्रमण किये जाने से जगह कम होती जा रही है. लोगों ने रोहतास उद्योग समूह के प्रशासक से उक्त सर्विसिंग सेंटर को बंद कराने व मार्केट परिसर से अतिक्रमण हटवाने की मांग की है.ताकि अतिक्रमण के कारण सिकुड़ रहे मार्केट परिसर को बचाया जा सके.

Next Article

Exit mobile version