नप में वार्डों के आरक्षण पर ऊहापोह की स्थिति
सियासत. कई दिग्गजों को बदलने पड़ सकते हैं वार्ड डेहरी कार्यालय : सरकार द्वारा नगर पर्षद चुनाव में आरक्षण की स्थिति को बदलने की घोषणा पर वर्तमान पार्षदों ने पार्षद बने रहने के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है. वार्डों में जनसंख्या के आधार पर आरक्षण तय करने के लिए सरकार द्वारा बनाये गये […]
सियासत. कई दिग्गजों को बदलने पड़ सकते हैं वार्ड
डेहरी कार्यालय : सरकार द्वारा नगर पर्षद चुनाव में आरक्षण की स्थिति को बदलने की घोषणा पर वर्तमान पार्षदों ने पार्षद बने रहने के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है. वार्डों में जनसंख्या के आधार पर आरक्षण तय करने के लिए सरकार द्वारा बनाये गये आधार पर कार्रवाई के लिए नगर पर्षद द्वारा बनायी गयी सूची को अनुमंडल व जिला प्रशासन के माध्यम से राज्य निर्वाचन आयोग को अनुमोदन के लिए भेजा जा चुका है.आयोग के अधिकारी आरक्षण के स्वरूप के प्रकाशन व अन्य कार्यों में जुट गये है.
इधर, राजनीति के खिलाड़ी सरकार द्वारा आरक्षण के लिए निर्धारित माप दंड को आधार बना कर वार्डों को आरक्षित करने का आकलन करना शुरू कर दिया हैं. अमूक वार्ड इसके लिए आरक्षित होगा इसलिए फलां दिग्गज को अपना वार्ड बदल कर फलां वार्ड से चुनाव लड़ा पड़ेगा.जहां की स्थिति उनके लिए फायदेमंद होगी आदि बातों की चर्चा आम हो गयी है. पार्षद बने रहने के लिए अभी से ही जोड़-तोड़ की राजनीत शुरू हो गयी है.
हर कोई अपने अपने स्तर से आरक्षण की संभावित स्थिति का आकलन करते हुए अपना जुगाड़ भिड़ाने में व्यसत हो गया है. 39 वार्डों वाले डेहरी डालमियानगर नगरपरिषद में वार्डों की आरक्षण की संभावित स्थिति निम्नवत रहने की उम्मीद है. अनुसूचित जनजाति एक, अनुसूचित जाति महिला एक, अनुसूचित जाति अन्य एक, पिछड़ा वर्ग महिला चार, पिछड़ा वर्ग अन्य एक, अनारक्षित महिला 13व अनारक्षित अन्य 14 होंगे.
वर्तमान में वार्डों की आरक्षण स्थिति: 39 वार्डों वाले डेहरी डालमियानगर नगर परिषद में वर्तमान में वार्डों के आरक्षण की स्थिति निम्नवत है.अनुसूचित जाति महिला के लिए वार्ड 11 व 36 आरक्षित है. इसी प्रकार अनुसूचित जाति अन्य के लिए वार्ड 19 व 20, पिछड़ा वर्ग महिला के लिए वार्ड-16,17,23, पिछड़ा वर्ग अन्य- 8, 30, 39 अनारक्षित महिला-2, 5, 6, 7, 15, 18, 21, 22, 31, 32, 34, 35, 37, 38 व अनारक्षित अन्य के लिए वार्ड 1, 3, 4 ,9,10, 12,13, 14, 24, 25, 26, 27, 28, 29 व 33 आरक्षित है. वर्तमान आरक्षण पर नये आरक्षण का कितना प्रभाव पड़ेगा यह आने वाले दिनों में पता चलेगा. लेकिन सरकार द्वारा आरक्षण के लिए निर्धारित मापदंड के आलोक में अगले वर्ष मई माह में संभावित नप चुनाव को ले कर राजनीति के जानकार कौन वार्ड किस के लिए आरक्षित होगा का अनुमान लगाते हुए चुनाव लड़ने को इच्छुक व्यक्तियों को अपनी राय दे कर उनके राजनीतिक गुरु बनने का कार्य शुरू कर दिया है.
पार्षद बने रहने के लिए करने लगे आंकड़ों का सर्वेक्षण
उम्मीदवार खड़ा करने पर भी होने लगा मंथन
सरकार व निर्वाचन आयोेग को भेजा गया अनुमोदन
वार्ड संभावित स्थिति
1. अनारक्षित
2. पिछड़ा वर्ग
3. अनारक्षित
4. अनारक्षित
5. अनारक्षित महिला
6. अनारक्षित
7. अनारक्षित महिला
8. अनारक्षित महिला
9. अनारक्षित
10. अनारक्षित
11. अनारक्षित महिला
12. पिछड़ा वर्ग
13. अनारक्षित
14. अनुसूचित जाति महिला
15. अनारक्षित महिला
16. अनारक्षित महिला
17. अनुसूचित जनजाति
18. अनारक्षित
19. अनारक्षित महिला
20. पिछड़ा वर्ग महिला
21. अनारक्षित महिला
22. अनारक्षित
23. पिछड़ा महिला
24. अनारक्षित
25. अनारक्षित महिला
26. अनारक्षित महिला
27. पिछड़ा वर्ग
28. अनारक्षित महिला
29. पिछड़ावर्ग महिला
30. अनारक्षित
31. अनारक्षित
32. अनारक्षित
33. अनारक्षित महिला
34. अनारक्षित
35. अनुसूचित जाति
36. अनुसूचित जाति
37. अनारक्षित
38. पिछड़ा वर्ग महिला
39. पिछड़ा वर्ग पुरुष