मुख्यमंत्री के सात निश्चयों को टाेलों तक पहुंचाने का लें संकल्प

सासाराम शहर : स्थानीय लालगंज स्थित जदयू के जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार जदयू के महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ हुलेश मांझी का फूल-माला के साथ भव्य स्वागत किया गया. जिलाध्यक्ष नागेंद्र चंद्रवंशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष हुलेश मांक्षी के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष नविश कुमार नवेंदु, प्रदेश महासचिव दीपक कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2016 4:55 AM

सासाराम शहर : स्थानीय लालगंज स्थित जदयू के जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार जदयू के महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ हुलेश मांझी का फूल-माला के साथ भव्य स्वागत किया गया. जिलाध्यक्ष नागेंद्र चंद्रवंशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष हुलेश मांक्षी के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष नविश कुमार नवेंदु, प्रदेश महासचिव दीपक कुमार उर्फ रजक,

मनोज कुमार राम व जार्ज मांझी का स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर कानपुर ट्रेन हादसे में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस दर्दनाक हादसे से मर्माहत हो अपने एक साल के कार्यकाल के रिपोर्ट कार्ड पेश करने वाले कार्यक्रम को रद्द कर दिया. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी इतनी बड़ी हृदय विदारक घटना घटने के बावजूद उत्तर प्रदेश के आगरा में चुनावी कार्यक्रम करने में मशगुल रहे.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार ने महादलितों के विकास के लिए टोला सेवक व विकास मित्र की बहाली की. उन्होंने कार्यकर्ताओं से महादलित बस्ती में जाकर राज्य सरकार के सात निष्चय योजना के बारे में लोगों से अवगत कराने की बात कही. मौके पर रिंकु सिंह, राज्य परिषद सदस्य सुनिल रजक, रविरंजन, रामप्रवेश राम, मंटु चौधरी, संतु राम, सुनैना देवी, रामसुंदर राम, अरुण राम, लालबिहारी राम, सुरेश राम, रामचंद्र राम आदि मौजूद थे.
जदयू के महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ स्वागत
जदयू के लालगंज स्थित जिला कार्यालय में मौजूद जदयू नेता व कार्यकर्ता.

Next Article

Exit mobile version