ज्वेलरी खरीद लोग ठिकाने लगा रहे पुराने नोट
Advertisement
सोने की चमक में गुम हो रहा काला धन
ज्वेलरी खरीद लोग ठिकाने लगा रहे पुराने नोट लाखों के गहनों की हो रही खरीद सासाराम रोहतास : काला धन पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने पांच सौ व एक हजार के नोट क्या बंद किये अकूत संपत्ति अर्जित लोगों की नींद हराम हो गयी. वह रोज नये-नये तरकीब खोज रहे हैं. इसी तरकीब […]
लाखों के गहनों की हो रही खरीद
सासाराम रोहतास : काला धन पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने पांच सौ व एक हजार के नोट क्या बंद किये अकूत संपत्ति अर्जित लोगों की नींद हराम हो गयी. वह रोज नये-नये तरकीब खोज रहे हैं. इसी तरकीब के तहत लोग अपनी बेहिसाब कमाये नोटों को सोने से निर्मित गहनों व बिस्कुट आदि खरीद अपनी तिजोरी को भर रहे है. इस काम में परिवार के सभी बालिग सदस्यों का सहयोग लिया जा रहा है. लोग टुकड़ों में बंट अलग-अलग दुकानों से एक दिन में चार से पांच लाख तक के गहने खरीद रहे हैं. विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नोटबंदी के बाद करोड़ों रुपये का सोना खरीदा जा चुका है. लक्ष्मी ज्वेलर्स के मालिक सूरज कुमार सोनी ने बताया कि अचानक बाजार में ऐसे लोगों की भीड़ बढ़ गयी है.
महिलाएं अति उत्साहित
गहनों की खरीदारी करते ऐसी महिलाओं का समझा बुझा कर ही दुकान पर भेजा जाता है. लेकिन, पैसे की स्थिति को देख तरह तरह के गहने खरीद महिलाएं फुले नहीं समा रही है. दुकानदार यह समझ नहीं पा रहे हैं कि यह खरीदारी किस लिए की जा रही है. क्योंकि फिलहाल लग्न का बाजार भी गरम है.
सीसी अकाउंट व लोन में जमा हो रहे नोट
ग्राहकों से पांच सौ और एक हजार के नोटों को ज्वेलरी दुकानदार अपने सीसी अकाउंट व विभिन्न लोन एकाउंट को भरने में लगा रहे हैं. अलंकार ज्वेलर्स के मािलक महेंद्र सर्राफ कहते हैं कि अब तक सभी पैसे को कई लोन को चुकता करने में लगा दिया गया, लेकिन अब परेशानी आ सकती है.
लोनवाले अकांउंट में तेजी से जमा हो रहे रुपये
भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक पवन कुमार कहते हैं कि अधिकतर लोन वाले अकाउंट में पैसे जमा हो चुके हैं. नोट बंदी के असर से लोन वाले अकाउंट में तेजी से पैसा डाला जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement