profilePicture

यक्ष्मा मरीजों को प्रतिदिन पिलाई जायेगी दवा, स्वच्छता पर ध्यान

पहले सप्ताह में तीन दिन िपलायी जाती थी दवा दवा के रख-रखाव व खान-पान की दी गयी जानकारी सासाराम सदर : यक्ष्मा (टीबी) मरीजों को अब प्रतिदिन दवा पिलाई जायेगी. इस मद्देनजर रखते हुए सदर अस्पताल के डीपीएम कार्यालय में मंगलवार को टीबी चिकित्सकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण किया गया. प्रशिक्षण में टीबी चिकित्सा पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 7:33 AM
पहले सप्ताह में तीन दिन िपलायी जाती थी दवा
दवा के रख-रखाव व खान-पान की दी गयी जानकारी
सासाराम सदर : यक्ष्मा (टीबी) मरीजों को अब प्रतिदिन दवा पिलाई जायेगी. इस मद्देनजर रखते हुए सदर अस्पताल के डीपीएम कार्यालय में मंगलवार को टीबी चिकित्सकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण किया गया.
प्रशिक्षण में टीबी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जग्रनाथ सिंह ने बताया कि पहले टीबी मरीजों को एक सप्ताह में तीन दिन दवा पिलाई जाती थी. परंतु, अब प्रतिदिन दवा पिलाई जायेगी. प्रशिक्षण में टीबी मरीजों को खान-पान दवा का रख-रखाव शरीर की स्वच्छता रखने के तरीके समय समय से दवा खाने दवा को पूरा कोर्स चलाने की आदि समस्याओं का प्रशिक्षण दिया गया. इस संबंध में टीबी चिकित्सक डाॅ अशोक कुमार ने बताया कि टीबी मरीजों को दवा के पूरा कोर्स के साथ साथ अपने शरीर को स्वच्छता पर ध्यान रखना चाहिए. जिस कमरे में टीबी के रोगी रहते हैं, वहां पर साफ सफाई अति आवश्यक है. कमरे की और आस-पास की सफाई होना अनिवार्य है.

Next Article

Exit mobile version