11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक क्यों नहीं हुई कार्रवाई?

सासाराम (नगर) : वित्तीय अनियमितता के आरोपित मिडिल स्कूल महद्दीगंज (सासाराम) के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक पर आदेश के बावजूद चार माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं किये जाने का मामला गुरुवार को डीएम के पास पहुंचा. पशुपति नाथ द्विवेदी द्वारा साक्ष्यों के साथ दिये गये आवेदन को जिलाधिकारी ने कार्रवाई हेतु निर्देशित किया है. डीएम […]

सासाराम (नगर) : वित्तीय अनियमितता के आरोपित मिडिल स्कूल महद्दीगंज (सासाराम) के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक पर आदेश के बावजूद चार माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं किये जाने का मामला गुरुवार को डीएम के पास पहुंचा. पशुपति नाथ द्विवेदी द्वारा साक्ष्यों के साथ दिये गये आवेदन को जिलाधिकारी ने कार्रवाई हेतु निर्देशित किया है.

डीएम को दिये आवेदन में श्री द्विवेदी ने कहा कि वित्तीय अनियमितता के आरोप सिद्ध होने के बाद पूर्व डीइओ ने चार माह पहले जनवरी में ही विभागीय अधिकारी को आरोपित पूर्व प्रभारी हेडमास्टर पर कार्रवाई करने का आदेश दिया था, लेकिन अब तक आरोपित शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गयी, जबकि इसके बाद छोटी-सी गलतियों पर एक दर्जन से अधिक शिक्षकों को सस्पेंड किया है.

अधिकारी की कार्यशैली से स्पष्ट हो गया है कि स्थापना (डीपीओ) वित्तीय अनियमितता के आरोपित शिक्षक को हर संभव बचाने की कोशिश में हैं. इसके अलावा कोचस निवासी उमेश चंद्र सिंह, शिव पूजन शास्त्री उच्च विद्यालय नरवर भगीरथा के पूर्व हेडमास्टर लालधारी सिंह पर भी विभागीय अधिकारी द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं किये जाने का मामला जनता दरबार में उठाया.

डीपीआरओ रवि भूषण सहाय ने बताया कि जनता दरबार में शिक्षा, सड़क इंदिरा आवास समेत कई विभागों से जुड़े आवेदन आये, जिन्हें जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें