लूट की जांच करेगा साइबर क्राइम सेल

सासाराम (नगर) : दावथ थाने के कोआथ गांव के पास बुधवार को सेवानिवृत्त कर्मचारी से पांच लाख की लूट हुई थी. इस मामले की जांच का जिम्मा साइबर क्राइम सेल को सौंपा गया है. एसपी विकास वर्मन ने कहा कि इस लूटकांड के उद्भेदन की जिम्मेदारी साइबर क्राइम सेल को दी गयी है. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:40 PM

सासाराम (नगर) : दावथ थाने के कोआथ गांव के पास बुधवार को सेवानिवृत्त कर्मचारी से पांच लाख की लूट हुई थी. इस मामले की जांच का जिम्मा साइबर क्राइम सेल को सौंपा गया है. एसपी विकास वर्मन ने कहा कि इस लूटकांड के उद्भेदन की जिम्मेदारी साइबर क्राइम सेल को दी गयी है.

उन्होंने कहा कि सर्विलांस के आधार पर घटना से जुड़ी कई अहम जानकारी सेल को मिली है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि बुधवार को डिलियां (दावथ) निवासी व सेवानिवृत्त कर्मी पारसनाथ शर्मा बेटी की शादी के लिए एसबीआइ, बिक्रमगंज से पांच लाख रुपये निकाल कर पिकअप वैन से घर जा रहे थे. वाहन में सवार तीन हथियार बंद लुटेरों ने कट्टा का भय दिखा कर रुपयों से भरा बैग लूट लिया.

दो महीनों में हुईं कई घटनाएं

कोआथ के पास सेवानिवृत्त कर्मी से हुई लूट की घटना को मिला कर पिछले दो माह में आठवीं घटना हुई हैं. इससे पहले भी अपराधियों ने कई घटनाओं को अंजाम दिया है. इसमें एक की मौत भी हुई है.

आठ अप्रैल को डालमियानगर में सेवानिवृत्त शिक्षक से 54 हजार की लूट, 11 अप्रैल को डेहरी में उपेंद्र कुमार की मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़ 1.70 लाख की चोरी, 13 अप्रैल को डेहरी आभूषण व्यवसायी से 20 किलो चांदी की लूट, 17 अप्रैल को करगहर के कुम्हिला के पास अजीत कुमार सिंह को गोली मार कर 80 हजार की लूट, 21 मई को अमाथु निवासी राम प्रवेश से एक लाख, 23 अप्रैल को बिक्रमगंज थाना चौक के फरजाना रेहान से 20 हजार के अलावा छोटी-मोटी कई घटनाएं हुई हैं.

नहीं हुआ खुलासा

पिछले दो माह में जिले में आधा दर्जन से अधिक छोटी-बड़ी लूट की घटनाएं हो हुई हैं. लेकिन, एक भी मामले का उद्भेदन पुलिस नहीं कर सकी है. एसपी विकास वर्मन के मुताबिक जल्द ही लूट की घटनाओं का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version