टूटी करोड़ों की सड़क

नुआंव(कैमूर):स्थानीय प्रखंड के कारीराम गांव में पीएमजीएसवाइ से बनी पीसीसी सड़क महज दो माह में ही टूट गयी, जबकि इस रास्ते से बिहार के दर्जनों गांव से सैकड़ों लोग उत्तर प्रदेश के दिलदारनगर,जमनिया आदि कई जगहों पर व्यापार के लिए आते-जाते हैं. ग्रामीण वीरेंद्र सिंह, दीपक कुमार,अरविंद कुमार, भरत चौधरी, ओम प्रकाश, बैलिस्टर यादव, मंगला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2014 2:56 AM

नुआंव(कैमूर):स्थानीय प्रखंड के कारीराम गांव में पीएमजीएसवाइ से बनी पीसीसी सड़क महज दो माह में ही टूट गयी, जबकि इस रास्ते से बिहार के दर्जनों गांव से सैकड़ों लोग उत्तर प्रदेश के दिलदारनगर,जमनिया आदि कई जगहों पर व्यापार के लिए आते-जाते हैं. ग्रामीण वीरेंद्र सिंह, दीपक कुमार,अरविंद कुमार, भरत चौधरी, ओम प्रकाश, बैलिस्टर यादव, मंगला प्रसाद आदि ने बताया कि सड़क निर्माण के वक्त ग्रामीणों ने घटिया सीमेंट, गिट्टी लगाने के विरोध में काम को कई दिनों तक रुकवा दिया था. लेकिन, महज दस दिनों बाद ही सड़क टूट गई. काम इतना घटिया हुआ है कि उंगली से सड़क की गिट्टी को निकाला जा सकता है. इसकी शिकायत स्थानीय विधायक अंबिका सिंह से भी की गई, लेकिन काई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं, ग्रामीणों ने गांव के दक्षिणी छोर पर बने नाले की टूटी ह्यूम पाइप लगाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version