सासाराम (नगर) : यात्रियों की सहूलियत व सुविधा को देखते हुए रेलवे सासाराम व डेहरी में 15 जन साधारण टिकट बिक्री काउंटर खोलेगी. यह काउंटर पब्लिक पार्टनरशिप के तहत खुलेंगे. लेकिन, शहर में पूर्व से खुले ऐसे काउंटर मुनाफा नहीं होने की वजह से आज बंद हो गये हैं.
यात्रियों को आज भी रेलवे स्टेशन पर संचालित काउंटर पर धक्का-मुक्की खा कर टिकट लेने पड़ते हैं. जानकारी के मुताबिक, विभाग लोगों के सहयोग से जो जनसाधारण अनारक्षित यूटीएस काउंटर खोलेगा. उनमें सासाराम में नौ व डेहरी में छह हैं. पहले दौर में यदि काउंटर संचालक का संतोषप्रद होगा, तो अगले तीन साल और उसे उन्हें चलाने का मौका मिलेगा.
गौरतलब है कि सासाराम में सबसे पहले बस पड़ाव स्थित राजपूत कॉलोनी मोड़ के पास जन साधारण टिकट केंद्र खोले गये थे, जो छह माह के अंदर ही बंद हो गये. उसके बाद धर्मशाला चौक के पास दूसरा काउंटर खोला गया. लेकिन, मुनाफा की बजाय घाटा होने की वजह से संचालक को उसे भी बंद करना पड़ा. संचालकों की मानें, तो मुनाफे से अधिक काउंटर को चलाने में अधिक खर्च उठाने पड़ते थे.
सासाराम में पहले खुले टिकट काउंटर स्टेशन के समीप होने की वजह से वहां यात्रियों की आवाक कम थी. लेकिन, विभाग ने जो नये स्थल का चयन किया है, वहां जनसाधारण टिकट काउंटर के चलने की संभावना है.