सुधा दूध बेचनेवाले हर दुकान की होगी जांच
सासाराम शहर : अब मनमाने दामों पर सुधा दूध बेचनेवालों की खैर नहीं. सुधा डेयरी के अधिकारियों द्वारा शहर के सुधा दूध बेचनेवाली दुकानों की जांच की जायेगी. दुकानों की जांच को लेकर शाहाबाद दुग्ध उत्पादक समिति ने कमर कस ली है. शहर के अधिकतर दुकानों पर विक्रेताओं द्वारा दूध थैली पर अंकित मूल्य से […]
सासाराम शहर : अब मनमाने दामों पर सुधा दूध बेचनेवालों की खैर नहीं. सुधा डेयरी के अधिकारियों द्वारा शहर के सुधा दूध बेचनेवाली दुकानों की जांच की जायेगी. दुकानों की जांच को लेकर शाहाबाद दुग्ध उत्पादक समिति ने कमर कस ली है. शहर के अधिकतर दुकानों पर विक्रेताओं द्वारा दूध थैली पर अंकित मूल्य से अधिक पैसा लेने के मामला को जब प्रभात खबर ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया. इसके बाद सुधा डेयरी के अधिकारी हरकत में आये और दुकानों की जांच कराने का निर्णय लिया गया. दुकानदारों द्वारा दूध की कीमत मनमानी तरीके से वसूली करने पर रोकथाम के लिए एरिया मैनेजर ने शिकायत नंबर भी जारी किया गया है.
शिकायत नंबर पर ग्राहकों ने शिकायत करना भी शुरू कर दिया है. दुकानों की जांच की खबर मिलते ही दूध विक्रेताओं में हड़कंप मचा है. शुक्रवार को ग्राहकों ने दूध थैली पर अंकित मूल्य से अधिक रुपये देने से इनकार कर दिया. इसको लेकर कई दुकानों पर ग्राहकों व दुकानदारों के बीच बकझक भी हुई. लोगों में जागरूकता बढ़ने से मनमानी दामों पर दूध बेचनेवाले दुकानदारों की शुक्रवार को एक न चली. इस संबंध में सुधा डेयरी के एरिया मैनेजर अभिषेक कुमार ने बताया कि जारी किये गये शिकायत नंबर पर लोगों की शिकायत आ रही है.
मनमानी दामों पर दूध बेचनेवाले दुकानों की जांच कर कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जायेगी. वैसी दुकानों से दूध की बिक्री भी बंद करवा दी जायेगी. सुधा दूध विक्रेताओं की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए अभियान भी चलाया जायेगा. इसमें ग्राहकों का सहयोग जरूरी भी है.