चाचा फागुमल गुरुद्वारे की रोड बनेगी, किया गया शिलान्यास

गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाशोत्सव को लेकर तैयारी शुरू सासाराम नगर : गुरु गोविंद सिंह महाराज की 350वां प्रकाशोत्सव की तैयारी को लेकर शनिवार को शहर के ऐतिहासिक गुरुद्वारा चाचा फागुमल तक जाने वाली सड़क का शिलान्यास किया गया. पर्यटन विभाग की पहल पर चाचा फागुमल गुरुद्वारा से सपुल्लहगंज मोड़ तक पक्की सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2016 6:28 AM

गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाशोत्सव को लेकर तैयारी शुरू

सासाराम नगर : गुरु गोविंद सिंह महाराज की 350वां प्रकाशोत्सव की तैयारी को लेकर शनिवार को शहर के ऐतिहासिक गुरुद्वारा चाचा फागुमल तक जाने वाली सड़क का शिलान्यास किया गया. पर्यटन विभाग की पहल पर चाचा फागुमल गुरुद्वारा से सपुल्लहगंज मोड़ तक पक्की सड़क व नाली निर्माण का शिलान्यास कार सेवा जबलपुर के संत मंजीत सिंह व गुरुद्वारा के जत्थेदार सरदार सर्वजीत सिंह खालसा ने संयुक्त रूप से किया़ मौके पर सरदार हरभजन सिंह,
सरदार हरप्रीत सिंह, सरदार यशमीत सिंह, जबलपुर के प्रधान सरदार राजेंद्र सिंह, सरदार सुमेर सिंह, सरदार चरणजीत सिंह, सरदार डॉ प्रेम सिंह, सरदार हरदीप सिंह, सरदार संदीप सिंह, सरदार विकास सिंह, जगन्नाथ सिंह कुशवाहा, ज्योति कौर, समराजो कौर, अनीता कौर, रंजना कौर, मीरा कौर, माया कौर, धर्मेंद्र सिंह, सत्यजीत सिंह आदि उपस्थित थे.
गुरुद्वारे की तरफ जानेवाली सड़क का शिलान्यास करते सिख संत व अन्य लाेग.

Next Article

Exit mobile version