profilePicture

260 पाउच देशी शराब के साथ महिला धंधेबाज गिरफ्तार

सासाराम : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांसा खदान क्षेत्र स्थित एक झोपड़ी से पुलिस ने खुफिया इनपुट्स पर देसी शराब के 260 पाउच के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. इस की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष दीनानाथ कुमार ने बताया कि गिरफ्तार महिला पलवा कुंअर झारखंड के पांकी थाना क्षेत्र के सुरजवनवा गांव की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2016 5:28 AM

सासाराम : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांसा खदान क्षेत्र स्थित एक झोपड़ी से पुलिस ने खुफिया इनपुट्स पर देसी शराब के 260 पाउच के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. इस की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष दीनानाथ कुमार ने बताया कि गिरफ्तार महिला पलवा कुंअर झारखंड के पांकी थाना क्षेत्र के सुरजवनवा गांव की रहने वाली है.

महिला पत्थर खदान में मजदूरी करती थी. शराबबंदी के बाद मुनाफा देख शराब का धंधा करने लगी. पूछताछ में उसने बताया कि विगत पांच माह से झारखंड के हरिहरगंज से शराब लाकर बेचती है. पति की मौत के बाद परिवार चलाना मुश्किल हो गया था. उसने कहा कि खदान क्षेत्र में और लोगों को शराब बेचते देख पैसे के लोभ में शराब बेचना शुरू किया.

महिला की निशानदेही पर खदान क्षेत्र में छापेमारी की गयी लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली. खदान क्षेत्र में पत्थर माफिया मजदूरों को आगे कर शराब बेचने का अवैध धंधा कर रहे हैं. पुलिस को इसकी जानकारी मिली है. पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

Next Article

Exit mobile version