इलेक्ट्रिक दुकान से चार लाख 50 हजार की चोरी
नोखा : बस स्टैंड स्थित जय माता दी इलेक्ट्रिक दुकान से सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के समान की चोरी कर ली. इस घटना से आक्रोशित दुकानदारों ने आरा सासाराम मुख्य पथ को जाम कर कर दिया. इधर, चोरी की घटना की खबर मिलते ही थानाध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, बीडीओ धर्मेंद्र सिंह […]
नोखा : बस स्टैंड स्थित जय माता दी इलेक्ट्रिक दुकान से सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के समान की चोरी कर ली. इस घटना से आक्रोशित दुकानदारों ने आरा सासाराम मुख्य पथ को जाम कर कर दिया. इधर, चोरी की घटना की खबर मिलते ही थानाध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, बीडीओ धर्मेंद्र सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और चोरों की शिनाख्त के लिए खोजी कुत्ते का इस्तेमाल किया. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात जय माता दी
इंटरप्राइजेज का शटर तोड़ कर साढ़े चार लाख रुपये के सामान और नकदी चोरी कर ली. बताया जाता है कि पहरेदार ने चोरी देखी और शोर मचा कर स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी. शोर सुन स्थानीय लोग वहां पहुंचे लेकिन तब तक चोर भाग चुके थे. दुकान मालिक संतोष कुमार ने 14 एलइडी टीवी, स्टेपलाइजर , इंडक्शन, कुकर व अन्य सामानों की चोरी की प्राथमिकी दर्ज करवायी है. शिकायत में उसने कुल 4 लाख 50 हजार के समान की चोरी करने की शिकायत थाने में दी है .